Friday - 5 January 2024 - 3:29 PM

WTC Final IND vs NZ : रोहित और गिल क्रीज़ पर, न्यूजीलैंड ने पहले बॉलिंग का किया फैसला

भारतीय टीम की चुनौती उनके लिए आसान नहीं होगी. जीतने वाली टीम को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप गदा के साथ 16 लाख डॉलर (लगभग 11.72 करोड़ रुपये) ईनामी राशि के तौर पर मिलेंगे…

जुबिली स्पेशल डेस्क

साउथम्पटन। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. इस महामुकाबले का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था।

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच बहु प्रतीक्षित आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल के पहले दिन का खेल शुक्रवार को लगातार होती बारिश के कारण पूरी तरह धुल गया।

कल रात से हो रही बारिश आज भी जारी रही और मैच में टॉस भी नहीं हुआ। मैच के अगले चार दिनों में आधे-आधे घंटे का खेल अतिरिक्त होगा बशर्ते मौसम इसकी इजाजत दे।

इस स्थिति में छठे और रिज़र्व दिन का इस्तेमाल किया जाएगा। मैच के दूसरे दिन के लिए मौसम की भविष्यवाणी थोड़ी बेहतर है। लेकिन यह दिन के पहले हाफ के लिए है।

भारत और न्यूजीलैंड शुक्रवार से यहां रोज बॉल में होने वाले पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टेस्ट क्रिकेट का बादशाह बनने के इरादे से उतरेंगे। भारतीय टीम ने मैच से एक दिन पूर्व प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम 2 स्पिनर्स और 3 तेज गेंदबाज के साथ कीवियों के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

दोनों देशों के बीच यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। जानकारी के मुताबिक इस मैच के लिए 3 बजे टॉस का सिक्का उछाला जाएगा। मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

विराट कोहली पर होगी सबकी नजरे

भले ही विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है लेकिन उनके लिए टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब जीतना उनके करियर के लिए अहम साबित हो सकता है। अतीत में धोनी ने भारत को विश्व कप का खिताब दिलाया है। ऐसे में विराट कोहली अगर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम करते हैं तो भारतीय क्रिकेट में उनका और कद बढ़ सकता है।

 

विलियमसन का बल्लेबाजी बन सकती है रोड़ा

बात अगर न्यूजीलैंड की जाये तो विलियमसन की टीम में प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों की अच्छी फौज है। विलियमसन खुद भी दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक है। विलियमसन के कवर ड्राइव, डेवोन कॉनवे की आक्रामक बल्लेबाजी, ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी इस टीम को दूसरी टीमों से अलग बनाती है।

इस फ़ाइनल के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दो साल के क्रम का अंत हो जाएगा जिसे टेस्ट क्रिकेट को नया जीवन देने के उद्देश्य के साथ 2019 में शुरू किया गया था। 

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा , शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन,  मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह,  ईशांत शर्मा

न्यूजीलैंड

केन विलियमसन (कप्तान) टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डि ग्रांडहोमे, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, ऐजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वॉटलिंग, विल यंग

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com