Friday - 9 January 2026 - 9:02 PM

WPL: ग्लैमर-म्यूज़िक के साथ शुरू हुआ 4th सीजन,देखें-VIDEO

जुबिली स्पेशल डेस्क

नवी मुंबई। महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के चौथे सीजन की शुरुआत नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भव्य और यादगार ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुई।

इस समारोह में क्रिकेट, संगीत और बॉलीवुड ग्लैमर का शानदार संगम देखने को मिला, जिसने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के साथ-साथ टीवी पर मैच देख रहे फैंस को भी पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया।

ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने की। इसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने अपनी एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस से समां बांध दिया। समारोह का समापन रैपर यो यो हनी सिंह की धमाकेदार प्रस्तुति के साथ हुआ, जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से पूरे स्टेडियम को झूमने पर मजबूर कर दिया।

हनी सिंह की परफॉर्मेंस बनी सेरेमनी का हाईलाइट

ओपनिंग सेरेमनी में सबसे ज्यादा चर्चा हनी सिंह की परफॉर्मेंस की रही। उन्होंने अपने लोकप्रिय गानों की झड़ी लगा दी, जिसमें पुराने हिट्स से लेकर नए ट्रैक्स तक शामिल थे।

सबसे खास पल तब आया जब हनी सिंह ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना और मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच डगआउट में बैठकर परफॉर्मेंस शुरू की।

इस दौरान स्मृति मंधाना का रिएक्शन खासा चर्चा में रहा। वह हनी सिंह की परफॉर्मेंस को एकटक निहारती नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

फैंस ने इस पल को ‘सबसे कूल मोमेंट’ करार दिया। ‘लुंगी डांस’ और ‘पार्टी ऑल नाइट’ जैसे गानों पर पूरा स्टेडियम झूम उठा। क्रिकेट के मंच पर बॉलीवुड और म्यूज़िक का यह तड़का लीग के उत्साह को और बढ़ाता नजर आया।

5 फरवरी तक चलेगा WPL 2026

महिला प्रीमियर लीग 2026 का आयोजन 9 जनवरी से 5 फरवरी तक किया जाएगा। इस सीजन में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। पहले 11 मैच नवी मुंबई में होंगे, जबकि शेष 11 मुकाबले—जिसमें एलिमिनेटर और फाइनल भी शामिल हैंवडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। इस बार लीग में दो डबल हेडर मुकाबले भी होंगे, जो 10 और 17 जनवरी को नवी मुंबई में खेले जाएंगे।

https://twitter.com/wplt20/status/2009627846172680269

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com