जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय लेजेंडस ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर शनिवार को यहां रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे हैं रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 के अहम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 ओवर में तीन विकेट पर 204 रन का मजबूत स्कोर बनाया है।
इस स्कोर में युवराज सिंह का खास योगदान रहा है। दरअसल युवराज सिंह ने इस मुकाबले में पुराने रंग में लौटते हुए नजर आये और 22 गेंदों में 52 रन की तूफानी पारी खेलकर सबको चौंका डाला है।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पारी के 18वें ओवर में लगातार चार छक्के जड़कर पुरानी यादों का ताजा कर दिया है। युवी ने 18वें ओवर में खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए जानडेर डि ब्रून के ओवर की पहली गेंद डॉट खेली, इसके बाद युवी ने अगली चार गेंदों पर लगातार चार छक्के जड़कर भारतीय पारी को 200 के पार पहुंचा डाला।

युवी ने इस दौरान दो चौके के साथ-साथ छह छक्के भी जड़े। इससे पूर्व सचिन ने 37 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलकर एक बार फिर अपना लोहा मनवाया है। सचिन ने 9 चौके और एक छक्का लगाया है ।
https://twitter.com/officialverma_6/status/1370756213659475977?s=20
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
