Thursday - 23 October 2025 - 11:31 PM

महिला वर्ल्ड कप 2025: भारत सेमीफाइनल में पहुंचा, न्यूजीलैंड को 53 रनों से दी मात

जुबिली स्पेशल डेस्क

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के मैच नंबर 24 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 53 रनों से हराया। गुरुवार (23 अक्टूबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत स्कोर बनाया और फिर गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर जीत सुनिश्चित की।

इस जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है, जबकि इस हार के बाद श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

भारतीय बल्लेबाजों में स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने एक बार फिर बेहतरीन साझेदारी की, वहीं गेंदबाजी में रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर ने विपक्षी बल्लेबाजों को बांधे रखा।

टीम इंडिया की यह जीत सेमीफाइनल से पहले आत्मविश्वास बढ़ाने वाली साबित हुई है। अब भारत की नज़र खिताब जीतने पर है।संभावित सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना अब ऑस्ट्रेलिया से होने की उम्मीद है।

Smriti Mandhana and Harmanpreet Kaur got together to celebrate with Kranti Gaud, India vs New Zealand, Women’s ODI World Cup, Navi Mumbai, October 23, 2025© AFP/Getty Images

न्यूजीलैंड का स्कोरकार्ड

बल्लेबाज विकेट रन
सूजी बेट्स कैच प्रतीका रावल, बोल्ड क्रांति गौड़ 1
जॉर्जिया प्लिमर बोल्ड रेणुका सिंह ठाकुर 30
एमेलिया केर कैच स्मृति मंधाना, बोल्ड स्नेह राणा 45
सोफी डिवाइन बोल्ड रेणुका सिंह ठाकुर 6
ब्रूक हैलीडे कैच स्नेह राणा, बोल्ड श्री चरणी 81
मैडी ग्रीन कैच क्रांति गौड़, प्रतीका रावल 18
इसाबेला गेज नाबाद
जेस केर कैच स्मृति मंधान, बोल्ड क्रांति गौड़ 61

विकेट पतन: 1-1 (सूजी बेट्स, 1.3 ओवर) , 2-51 (जॉर्जिया प्लिमर, 9.3 ओवर), 3-59 (सोफी डिवाइन, 11.3 ओवर), 4-115 (एमेलिया केर, 20.5 ओवर), 5-154 (मैडी ग्रीन, 27.6 ओवर), 6 – 226 (ब्रुक हॉलिडे , 38.4 ओवर)

भारत का स्कोरकार्ड: (340/3, 49 ओवर्स)

बल्लेबाज विकेट पतन रन
प्रतीका रावल कैच हन्ना रोवे (सब), बोल्ड एमेलिया केर 122
स्मृति मंधाना कैच हन्ना रोवे (सब), बोल्ड सूजी बेट्स 109
जेमिमा रोड्रिग्स नाबाद 76*
हरमनप्रीत कौर कैच ईडन कार्सन, बोल्ड रोजमेरी मैयर 10
ऋचा घोष नाबाद 4*

विकेट पतन: 1-212 (स्मृति मंधाना, 33.2 ओवर), 2-288 (प्रतीका रावल , 42.6 ओवर) , 3-336 (हरमनप्रीत कौर, 48.5 ओवर)

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, एमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हैलीडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, रोजमेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन

भारतीय टीम की प्लेइंग-11: प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर्स स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को शानदार स्थिति में पहुंचा दिया। सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए ‘करो या मरो’ वाले इस मैच में दोनों बल्लेबाजों ने शानदार शतक जमाए और पहली विकेट के लिए रिकॉर्ड 212 रन की साझेदारी की।

मंधाना और प्रतिका की रिकॉर्ड साझेदारी

पहले स्मृति मंधाना ने 95 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए, जबकि दूसरी ओर प्रतिका रावल ने 134 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 122 रन की बेहतरीन पारी खेली। यह प्रतिका का वर्ल्ड कप में पहला शतक है, जिसे उन्होंने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स के साथ और खास बना दिया।

37 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

25 वर्षीय प्रतिका ने अपने करियर के सिर्फ 23वें वनडे में ही 1000 रन पूरे कर लिए, और इसी के साथ उन्होंने 1988 में ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर के बनाए 37 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वह महिला वनडे क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज़ 1000 रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com