जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी के बरेली से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एसएसपी ऑफिस के सामने तब हड़कंप मच गया जब एक महिला ने दरोगा की जूतों से पिटाई कर दी।
दरोगा किसी तरह अपनी साख को बचाकर वहां से दौड़े। हालांकि इस दौरान दरोगा ने महिला के ऊपर भी हाथ उठाया और उसे जमीन पर गिरा दिया, इसमें महिला के भी हाथ पैर में चोट आई हैं।

बता दे कि ये मामला तब की है जब प्रेम नगर थाने में तैनात दरोगा मोहित चौधरी ढाई साल पहले बहेड़ी नगर पंचायत के फरीदपुर गांव में तैनात थे। वहां की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि एक आरोपी ने पांच साल पहले शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाए थे, जिसने 2021 तक उसे झांसे में रखा।
शादी की बात की तो आरोपी ने मारपीट कर भगा दिया। इसके बाद गांव के ही दबंग नेताओ ने थाने में कह दिया कि उनकी पीड़िता से बात हो गई है और वह कोई कार्रवाई नहीं चाहती। इसके बाद पुलिस को रकम देकर मामले को रफा-दफा कर दिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				