जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ घर में आग लगा ली, जिसमें मां- बेटे की मृत्यु हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर रुप से झुलस गया। इस घटना से आहत महिला के पति ने आज सुबह ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस उपाधीक्षक जटाशंकर राव ने बताया कि कबरई कस्बे के सुभाष नगर निवासी भइयादीन प्रजापति की 28 वर्षीय पत्नी ललिता देवी गुरुवार को दो पुत्रों पांच वर्षीय रितिक और तीन वर्षीय रोहन को साथ लेकर घर में मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग लगा ली।
इस घटना में महिला और उसके पुत्र रोहन की मृत्यु हो गई जबकि दूसरा बेटा झुलस गया, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि पत्नी और पुत्र की मृत्यु से आहत 32 वर्षीय भइयादीन ने आज सुबह बांदा-महोबा रेल खण्ड पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि भइयादीन ट्रक चलाता था। महिला द्वारा बच्चों के साथ आग लगाने का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
