जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के इटावा में मकान के विवाद में कुछ लोगों ने एक महिला की पीट- पीटकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक नगर रामयश सिंह ने बताया कि कोतवाली सदर क्षेत्र के होरी टोला छिपैटी मुहल्ले में शनिवार को कुछ लोगों ने घर में घुस कर आशा शुक्ला (54) की पीट- पीट कर हत्या कर दी और उसकी बेटियों नीतू और राखी को घायल कर दिया।
ये भी पढ़े: भूख से तड़प रहा था ये परिवार, पिता के इस कदम से अब रोने के सिवा कुछ नहीं बचा

आशा के बेटे गौरव की माने तो घर के सामने वाले मकान के आधे हिस्से पर उसके परिवार का मालिकाना हक है, मगर पड़ोस में रहने वाला बसंत शुक्ला और शासकीय अधिवक्ता शिवकुमार शुक्ला उस पर कब्जा करना चाहते हैं। इसे लेकर वे आए दिन झगड़ा करते थे।
गौरव का आरोप है, ‘‘शुक्रवार की शाम को विपक्षियों ने 20 हजार रुपये लेकर मकान खाली करने अन्यथा जान गंवाने की धमकी दी थी। आखिरकार उन्होंने मां को मार डाला।’’
उसके मुताबिक पुलिस को वारदात के बाद लिखित तहरीर भी दी गई लेकिन आरोपियों के सत्तापक्ष से जुड़े होने की वजह से पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट न लिखकर तहरीर बदलने का दबाव बनाया। मजबूर होकर परिजन ने स्थानीय लोगों के साथ कोतवाली के निकट शाम को शव सड़क पर रखकर रास्ता जाम कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने देर शाम बसंत शुक्ला, उसके पुत्र राहुल, राजुल तथा पुनीत शुक्ला एवं शासकीय अधिवक्ता शिवकुमार शुक्ला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। उसके बाद जाम खुल सका। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
