जुबिली स्पेशल डेस्क
संसद का शीतकालीन सत्र आज सोमवार से शुरू हो रहा है और इसके हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है। यह सत्र बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत के कुछ दिनों बाद आयोजित हो रहा है, ऐसे में राजनीतिक तापमान पहले से ही ऊँचा है।
सरकार सुधारों के एजेंडे को देगी गति
सरकार इस सत्र में कुल 10 विधेयक पेश करने की तैयारी में है। इनमें सबसे प्रमुख परमाणु ऊर्जा विधेयक–2025 है, जिसके जरिए असैन्य परमाणु क्षेत्र को निजी कंपनियों के लिए खोला जाएगा। यह विधेयक देश में परमाणु ऊर्जा के उपयोग और नियंत्रण से जुड़े कानूनों को अद्यतन करने से संबंधित है।

ये भी पढ़ें :छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में 37 माओवादी सरेंडर, 12 महिला नक्सली भी शामिल
ये भी पढ़ें : दिल्ली बम ब्लास्ट: हल्द्वानी से मौलाना कासमी को NIA ने किया अरेस्ट
संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने रविवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से बैठक की, ताकि सत्र के दौरान सदन में समन्वय बनाए रखा जा सके। कुल 15 बैठकें प्रस्तावित की गई हैं।
विपक्ष उठाएगा SIR का मुद्दा
विपक्ष की ओर से संकेत मिले हैं कि वह 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर (SIR) से जुड़े मामलों को जोर-शोर से उठाएगा। इस मुद्दे पर सरकार से जवाबदेही की मांग होने की उम्मीद है, जिसके चलते सत्र में तीखी बहसें हो सकती हैं।
प्रधानमंत्री करेंगे मीडिया को संबोधित
सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 10 बजे मीडिया से मुखातिब होंगे। पीएम मोदी सरकार की प्राथमिकताओं का खाका पेश करेंगे और सभी सांसदों से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में सहयोग की अपील करेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
