जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज साल 2021 -22 का आम बजट पेश किया। बजट पर उम्मीद लगाए बैठी आम जनता की इस बार कोई खास राहत नहीं मिल पाई है, बल्कि कुछ चीजें महंगी जरूर हुई हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा झटका लगा है शराब की शौकिनों को, अब उन्हे शराब पीने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए शराब पर सेस 100% बढ़ाने का ऐलान किया। शराब से जुड़े पेय पदार्थों में सेस की दर 100% बढ़ाने से इसकी कीमतों में काफी इजाफा होगा।
ये भी पढ़े: बजट में आम आदमी को क्या मिला
ये भी पढ़े: विराट और अनुष्का ने शेयर की बेटी की तस्वीर, बताया क्या रखा है नाम

इससे पहले कोरोना काल में भी शराब पर टैक्स बढ़ाया गया था। वहीं सोना- चांदी की बात करें तो इसे लेकर जनता को कुछ राहत मिली है।बता दें कि शराब की बिक्री राज्यों की कमाई का मुख्य स्रोत है।
वित्त वर्ष 2019-20 में राज्यों को एक्साइज से 1.75 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। उसमें से शराब की हिस्सेदारी 10-12% रही। शराब की खुदरा कीमत का 50% से ज्यादा राज्य और केंद्र सरकार को जाता है।
ये भी पढ़े: Budget 2021: पुरानी गाड़ियों के लिए क्या है मोदी सरकार की स्क्रैपिंग पॉलिसी
ये भी पढ़े: VIDEO देखिए और ‘शर्माइये कि आप लखनऊ में हैं’
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
