Saturday - 4 October 2025 - 2:46 PM

पवन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी पत्नी ज्योति सिंह?

जुबिली न्यूज डेस्क 

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह अब चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं। यह फैसला आगामी विधानसभा या लोकसभा चुनावों में एक सियासी टकराव की संभावनाओं को जन्म दे सकता है, खासकर जब पवन सिंह पहले से ही राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय हैं।

ज्योति सिंह ने अपनी चुनावी एंट्री की पुष्टि करते हुए कहा कि उनका मकसद जनता की सेवा और स्थानीय मुद्दों को उजागर करना है। उनका कहना है कि वे अपने अनुभव और समाज में अपनी पहचान का इस्तेमाल करके जनता के लिए काम करना चाहती हैं।

ये भी पढ़ें-पीडीए’ पर सियासी जंग: ओम प्रकाश राजभर ने बताया PDA का मतलब

इस घोषणा के बाद से पवन सिंह समर्थकों और विरोधी दलों के बीच चर्चा तेज हो गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह चुनाव सिर्फ पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच नहीं, बल्कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और स्थानीय सियासत के समीकरण पर भी असर डाल सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com