जुबिली स्पेशल डेस्क
पंजाब की राजनीति में पिछले कुछ समय से शांत रहीं कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू अब दोबारा सक्रिय दिखाई दे रही हैं। शनिवार को उन्होंने चंडीगढ़ में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था और राज्य के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के बाद नवजोत कौर मीडिया के सामने आईं और खुलकर अपनी बात रखी।
“सिद्धू तभी सक्रिय होंगे, जब कांग्रेस उन्हें CM फेस बनाएगी”
पत्रकारों से बातचीत के दौरान नवजोत कौर ने साफ कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू तभी सक्रिय राजनीति में लौटेंगे, जब कांग्रेस उन्हें पंजाब में मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करेगी। उन्होंने कहा कि सिद्धू अभी भी कांग्रेस और प्रियंका गांधी के साथ जुड़े हुए हैं, लेकिन पार्टी के अंदर इतने ‘सीएम दावेदार’ मौजूद हैं कि कोई उन्हें आगे बढ़ने नहीं देना चाहता।
उनके अनुसार, “कांग्रेस में पहले से पांच-पांच लोग खुद को मुख्यमंत्री चेहरा समझकर घूमते हैं। ऐसे माहौल में सिद्धू को कौन प्रमोट होने देगा?”
बीजेपी में वापसी पर दिया जवाब
जब उनसे पूछा गया कि अगर बीजेपी सिद्धू को कोई जिम्मेदारी दे तो क्या वे वापसी करेंगे, तो नवजोत कौर ने साफ कहा कि यह फैसला सिद्धू खुद करेंगे।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि कांग्रेस नेतृत्व उन्हें कोई महत्वपूर्ण भूमिका सौंपता है तो सिद्धू राजनीति में वापसी कर सकते हैं। फिलहाल वे टीवी पर अच्छा पैसा कमा रहे हैं और खुश हैं।
“CM वही बनता है जो 500 करोड़ की अटैची दे सके”
नवजोत कौर ने पंजाब की राजनीति पर बड़ा आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में मुख्यमंत्री वही बनता है जो “500 करोड़ की अटैची” दे सके।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी या सिद्धू की ओर से कभी किसी ने पैसे की मांग नहीं की, लेकिन सिस्टम ऐसा है कि बिना बड़े आर्थिक प्रभाव के शीर्ष पद मिलना मुश्किल है।
“हाईकमान चाह ले तो सिद्धू को कोई नहीं रोक सकता”
उन्होंने अंत में कहा कि अगर कांग्रेस हाईकमान दृढ़ता से निर्णय ले तो सिद्धू को आगे आने से कोई नहीं रोक सकता।
लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में पार्टी के भीतर ही इतनी खींचतान है कि सिद्धू जैसे नेताओं को मौका मिलना आसान नहीं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
