जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आप मिलकर दिल्ली में चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में बीजेपी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जहां एक ओर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी और मोदी सरकार को घेर रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी लगातार मोदी सरकार को निशाने पर ले रही है।
अब जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस दिल्ली में मजबूत और फायर ब्रांड नेता उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जानकारी मिल रही है कि कन्हैया कुमार इस बार बिहार से नहीं बल्कि दिल्ली से चुनाव लड़ सकते हैं। इसको लेकर जल्द ऐलान किया जा सकता है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक कन्हैया कुमार दिल्ली में लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली में कन्हैया कुमार को उत्तर-पूर्व सीट पर मनोज तिवारी के सामने उनको उतारने का प्लॉन बनाया जा रहा है। मनोज तिवारी को टक्कर देने के लिए कन्हैया कुमार को सबसे अच्छे विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।कन्हैया कुमार भी इसको लेकर पूरी तरह से तैयार है और अब कांग्रेस को तय करना है कि कन्हैया कुमार को कहा से चुनाव लड़ाया जाये।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
