जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों की वोटिंग हो चुकी है और अब सभी को रिजल्ट का इंतजार है।
राजनीतिक दलों में गहमागहमी बढ़ गई है। दूसरी तरफ सातवें चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल भी सामने आ चुका है।
सभी एग्जिट पोल ने मोदी सरकार की वापसी की भविष्यवाणी की है जबकि एक एग्जिट पोल ने मोदी को सत्ता से बाहर दिखाया है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की बात अपने एग्जिट पोल में कही है।
एग्जिट पोल कितने सच साबित होंगे यह तो आने वाला वक्त बता देगा। 4 जून मतों की गिनती की जाएगी और उसके बाद नई सरकार का गठन हो जाएगा।
लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले चुनाव आयोग सोमवार को एक अहम प्रेस कांफ्रेंस करने वाला है।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन दोपहर 12:30 बजे से दिल्ली में किया जाएगा। इस पत्रकार वार्ता के लिए मीडिया के सभी लोगों को निमंत्रण दिया गया है। चुनाव आयोग मतों की गिनती को लेकर कोई बड़ा कदम उठा सकता है।
चुनाव आयोग की ओर से मीडिया को दिए गए इस इन्विटेशन में लिखा है, “2024 के आम चुनाव पर भारत के चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस.” देश के चुनावी इतिहास में यह शायद पहली बार होगा जब चुनाव आयोग ने चुनाव के समापन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
