जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। चैपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान के बाहर खेलेगी।
टूर्नामेंट को लेकर भारत ने पहले ही साफ कर दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी। इसके बाद आईसीसी ने भारत के सभी मैच बाहर कराने का फैसला किया था।
हालांकि अब खबर मिल रही हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा को पाकिस्तान का दौरा करना पड़ सकता है। अब सवाल है कि जब भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान में नहीं खेलेंगी तो फिर क्यों रोहित शर्मा को पाकिस्तान जाने की नौबत आ गई है।

दरअसल, आईसीसी टूर्नामेंट से पहले सभी कप्तानों को एक फोटोशूट में हिस्सा लेना पड़ता है। पाकिस्तान मेजबान देश है और सभी कप्तान एक साथ ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाते हैं ताकि टूर्नामेंट के बारे में लोगों को और ज्यादा बताया जा सके। अगर ऐसा कोई फोटोशूट होता है तो रोहित शर्मा को पाकिस्तान जाना पड़ सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
