जुबिली स्पेशल डेस्क
मणिपुर एक बार फिर सुलग रहा है। पिछले दो महीने से वहां पर शान्ति का माहौल देखने को मिल रहा था लेकिन एक बार फिर वहां पर एक घातक हमला हुआ है और ये हमला इतना ज्यादा घातक था कि इसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है और दस लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
लोकल रिपोट्र्स के मुताबिक इनमें एक 12 साल की किशोरी, दो पुलिसकर्मी और एक मीडियाकर्मी शामिल है। जानकारी के मुताबिक ये हमला ड्रोन के द्वारा किया गया है।

मैतेइ और कुकी समुदायों के बीच हुई हिंसा पहले भी होती रही है और इस बार हमले में ड्रोन का प्रयोग किया गया। ड्रोन से हमला देश के लिए चिंता का विषय हो सकता है।
अब सवाल है कि आखिर क्यों मणिपुर में ड्रोन बमों के प्रयोग किया गया है। ये भारत के लिए चिंता का विषय है क्योंकि इस तरह का हमला जंगों में किया जाता है लेकिन मणिपुर में इस तरह का घातक हमला चिंता का विषय है और सरकार को इसे गंभीरत से लेना होगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
