Tuesday - 9 January 2024 - 11:43 AM

रेलवे यात्रा करने के लिए क्यों कर रहा है मना?

न्यूज डेस्क

कोरोना की मार से भारत में हाहाकार मचा हुआ। कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है जिसकी वजह से सरकार भी चिंता में है। संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें लगातार जतन कर रही है। स्कूल, कॉलेज, मॉल, पर्यटन आदि सब बंद हो चुके हैं और अब रेलवे ने लोगों से यात्रा न करने की अपील की है।

कोरोना वायरस जिस तेजी से भारत में फैल रहा है, उसने सबकी चिंता बढ़ा दी है। इसी को देखते हुए रेलवे ने भी लोगों से अपील की है कि लोग यात्रा करने से बचे।

दरअसल कुछ रेल यात्रियों में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद से ट्रेन में सफर करना जोखिम भरा हो गया है। इसको लेकर रेलवे प्रशासन भी अलर्ट हो गया है और लोगों से ट्रेन में यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।

रेलवे के अनुसार, कम से कम कोरोनावायरस से संक्रमित 12 लोगों ने 13 से 16 मार्च के बीच रेल सफर किया था। ऐसे में रेलवे ने सलाह देते हुए अपील की कि लोग हर तरह की यात्रा से बचें, ताकि वह इस संक्रामक बीमारी की चपेट में न आएं।

ट्वीट कर रेलवे मंत्रालय ने कहा है, ‘रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने वाले कुछ यात्रियों को कोरोना संक्रमित पाया है, जिसने ट्रेन में यात्रा करने को जोखिम भरा बना दिया है। लिहाजा ट्रेन में यात्रा करने से बचें, क्योंकि अगर आपका सहयात्री कोरोना पॉजिटिव है, तो आप भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। ‘

ये भी पढ़े : चीन ने किससे मांगी माफी ?

ये भी पढ़े :   फांसी की सजा कितनी जायज?

रेलवे ने लोगों से अपील करते हुए रेलवे ने कहा कि आप अपनी और अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए सभी यात्राओं को टाल दीजिए. वहीं, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोग ट्रेन में यात्रा करने से बच रहे हैं। इसके चलते काफी संख्या में लोगों ने टिकट कैंसिल करवा दिए हैं। साथ ही रेलवे ने 31 मार्च तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

महाराष्ट्र के पालघर जिले में गुजरात जा रही एक ट्रेन में सफर कर रहे पुरुष और एक महिला को शनिवार सुबह उतार दिया गया। दोनों के हाथ पर पृथक (आइसोलेट) रखे जाने की मुहर लगी थी। राज्य सरकार कुछ विदेशों से आ रहे यात्रियों की कलाई पर मुहर लगा रही है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जिन लोगों के हाथों पर यह मुहर लगाई जा रही है उन्हें दो हफ्तों के लिए घर पर पृथक रहना होता है।

पश्चिम रेलवे की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि ये दोनों यात्री दुबई से लौटे थे। इसमें कहा गया कि पुरुष इंटरसिटी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सफर कर रहा था वहीं महिला आरक्षित कोच में सफर कर रही थी। विज्ञप्ति में बताया गया कि कुछ सह यात्रियों ने देखा कि उनके हाथों पर पृथक रहने की मुहर लगी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी।

इसके अलावा जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रविवार यानी 22 मार्च को रेल सेवा पूरी तरह ठप रखने का फैसला लिया गया है। रेल मंत्रालय के मुताबिक 21-22 मार्च की रात यानी 21 मार्च ठीक 12 बजे से 22 मार्च रात 10 बजे तक कोई भी यात्री ट्रेन नहीं चलेगी। हालांकि, रेल मंत्रालय ने पहले ही दिन सात घंटे की यात्रा पूरी कर चुकी पैसेंजर ट्रेन के लिए राहत का इंतजाम किया है। ऐसी ट्रेनों के गंतव्य तक परिचालन की अनुमति होगी।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से दुनिया के 168 देश प्रभावित हैं। चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस पूरी दुनिया में पैर पसार चुका है। विश्वभर में ढाई लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी है, जबकि 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसकी सबसे ज्यादा चपेट में इटली है। वहां, कोरोना वायरस से चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़े :  मजाक उड़ाने वाले ही छाती भी पीटेंगे

ये भी पढ़े : कौन बनेगा मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री?

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com