जुबिली स्पेशल डेस्क
इजरायल लेबनान में हिजबुल्लाह को पूरी तरह से खत्म करने के लिए पूरा जोर लगा रहा है और इसी के तहत लगातर उसपर बमबारी कर रहा है।
हालांकि हिजबुल्लाह भी इजरायल पर लगातर हमला बोल रहा है और उसे काफी गहरा नुकसान पहुंचा चुका है। इस वजह से इजरायल चाहता है कि ये जंग रूक जाये और संघर्षविराम किया जाये। इसको लेकर इजरायल ने कोशिश शुरू कर दी है और अमेरिका के दुश्मन से मदद मांगी है।

मीडिया रिपोट्र्स की माने तो प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने स्ट्रैटजिक मिनिस्टर को रूस के गुप्त दौरे पर भेजा था। बताया जा रहा है कि उनका यह दौरा लेबनान में युद्ध विराम तक पहुंचने के इजराइल की कोशिशों का हिस्सा बताया जा रहा है।
जानकारी मिल रही है कि स्ट्रैटजिक मिनिस्टर रॉन डर्मर ने पिछले सप्ताह गुप्त रूप से रूस का दौरा किया था, लेकिन इसके बारे में मीडिया के सामने किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की गई थी लेकिन अब पता चला है उन्होंने गुप्त तरीके से उन्होंने दौरा किया था। उन्होंने रूस से लेबनान के मसले पर विस्तार से बातचीत की है और मामले का हल निकालने के लिए विस्तार से जानकारी दी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
