जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) में टकराव लगातार बढ़ रहा है।
सीएम आतिशी और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार (26 दिसंबर) को पत्रकारों से बातचीत में इंडिया गठबंधन में कांग्रेस की भूमिका को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल अजय माकन के एक बयान को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच में जोरदार टकराव देखने को मिल रहा है
इतना ही नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेता अजय माकन पर कार्रवाई की मांग की। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार (26 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेता अजय माकन पर कार्रवाई की मांग की।
सिंह ने कहा, ”कांग्रेस नेता अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को राष्ट्र विरोधी कहा है, पार्टी को 24 घंटे में उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. अगर कांग्रेस ऐसा नहीं करती है तो AAP इंडिया गठबंधन (भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन) के नेताओं से मांग करेगी कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से हटाएं।”
अजय माकन कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और राज्यसभा के सांसद हैं। वो केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं।
सीएम आतिशी ने कहा, ”AAP को हराने और बीजेपी को जीताने के लिए कांग्रेस ने सांठगांठ की है।
अगर ऐसा नहीं है तो कांग्रेस 24 घंटे में अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई करे, यूथ कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई करे, जिन्होंने मेरे और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR कराई है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					