जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र में जारी सियासत के बीच उद्धव और शिंदे गुट एक बार फिर आमने-सामने है। दोनों तरफ से शिवसेना का असली वारिस होने की बात कही जा रही है। इसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होने वाली है।
अब उस सुनवाई से पहले ही उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। इतना ही नहीं उद्धव ठाकरे ने यहां तक कह दिया है कि वो (बीजेपी) मुर्गा लड़ा रहे है।
इस लड़ाई में जब एक मुर्गा मर जाएगा तब वो दूसरे मुर्गे को मार कर शिवसेना खत्म कर देंगे। इस तरह उनकी मंशा पूरी हो जाएगी। उत्तर भारतीय महासंघ नेताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने ये बात कही है।
उन्होंने अपनी पार्टी के सदस्य पर अब भी अपना भरोसा कायम रखा है और कहा है कि उनकी पार्टी का कोई भी सदस्य गद्दार नहीं है, बल्कि बीजेपी ने उन्हें गुमराह कर अलग करने का काम किया है।

बता दे कि महाराष्ट्र में बीते कुछ दिन पहले सत्ता के लिए जमकर लड़ाई देखने को मिली है। आखिरकार कई दिनों तक चले सियासी ड्रामे एकनाथ शिंदे ने बाजी मार ली और नये सीएम बन गए है लेेकिन नये सीएम वो बीजेपी की मदद से नहीं है। ऐसे में विपक्ष उनको बार-बार घेर रहा है कह रहा है कि एकनाथ शिंदे की सरकार का असली रिपोर्ट तो बीजेपी के पास है।
राजनीतिक गलियारे में कहा जा रहा है कि बीजेपी की लगातार कोशिश है कि शिवसेना को किसी तरह से कमजोर किया जाये और सारी ताकत शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे की दी जाये।
कुल मिलाकर अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में शिवसेना को लेकर अगला घमासान क्या होता है लेकिन इतना तो तय है कि एकनाथ शिंदे पार्टी पर पूरी तरह से हावी होना चाहते हैं। पहले उन्होंने विधायकों को अपने पाले में किया और अब सांसदों को भी अपनी तरफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
