जुबिली स्पेशल डेस्क
दक्षिण कोरिया से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल पुलिस ने राष्ट्रपति कार्यालय पर छापा मारा है। बताया जा रहा है इस छापे के पीछे राष्ट्रपति यूं सुक येओल के खिलाफ चल रही आपराधिक जांच है।
राष्ट्रपति पर संक्षिप्त मार्शल लॉ लगाने के संबंध में विद्रोह के आरोप लगाए गए हैं। हालांकि अभी तक राष्ट्रपति की गिरफ्तारी नहीं हुई और न ही पूछताछ की गई है।
बताया जा रहा है इस छापेमारी में राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी, सियोल मेट्रोपॉलिटन पुलिस एजेंसी और नेशनल असेंबली सुरक्षा सेवा शामिल थी। जांच दल ने जानकारी देते हुए बताया है कि देश की सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़ा है और इसकी गहन जांच हम कर रहे हैं।
गौरतलब हो कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल के अचानक मार्शल लॉ लगाने का बड़ा कदम उठाया था और इसके बाद लोगों में इसको लेकर गुस्सा था।
इतना ही नहीं राष्ट्रपति यून सुक योल के इस कदम से देश केवल कुछ ही घंटों में अस्थिर हो गया था। विपक्ष अब उनको हटाने की तैयारी में और जल्द ही संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाने की योजना बनाई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
