जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश कन्नौज लोकसभा सीट से अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की खबर आ रही है लेकिन अभी तक पार्टी की तरफ से अभी कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि मीडिया में खबर चल रही है कि आज अखिलेश यादव कन्नौज लोक सभा सीट से नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
उधर जब से खबर आई है कि कन्नौज लोकसभा सीट से अखिलेश यादव चुनाव लड़ सकते हैं और इसके बाद बीजेपी काफी एक्टिव हो गई है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव पर जमकर निशान साधा है। उन्होंने इस मुकाबले को अब भारत बनाम पाकिस्तान बताया है।

सुब्रत नेता ने कहा, ‘तेज प्रताप सिंह यादव यहां से लड़ते तो मैच नेपाल और भारत जैसा होता। अब अखिलेश यादव आ रहे हैं तो मैच हिंदुस्तान-पाकिस्तान की तरह होगा और जीतना भारत को ही है। अखिलेश की विचारधारा पाकिस्तानी है, पाकिस्तान का मतलब हम किसी देश की बात नहीं करते, पाकिस्तान मतलब आतंकवादी, पाकिस्तान का मतलब भ्रष्टाचार, पाकिस्तान का मतलब हत्यारा, पाकिस्तान का मतलब लूटेरा है।
इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया है कि जीत बीजेपी की होगी। बता दें कि कन्नौज लोकसभा सीट को लेकर सपा मे घमासान मचा हुआ था। पहले यह खबर आ रही थी कि पहले इस सीट से अक्षय यादव चुनाव लड़ेंगे लेकिन वहां के लोकल नेताओं ने अखिलेश यादव को यहां से चुनाव लड़ने की सलाह दी और उनको मनाने के लिए हर वह कदम उठाया। इसके बाद अखिलेश यादव कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हो गए हैं। हालांकि सपा की तरफ से अभी इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन आज नामांकन के वक्त स्थिति साफ हो जाएगी। माना जा रहा है कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव कन्नौजसे ही लड़ेंगे। ऐसे में बीजेपी और सपा में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
