
न्यूज डेस्क
राहुल गांधी अपने व्यवहार की वजह से पिछले दो दिनों से चर्चा में है। शुक्रवार को सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान मोबाइल में व्यस्त होने की वजह से उनकी चौतरफा आलोचना हो ही रही थी कि आज उन्होंने एक ट्वीट किया जिस पर विवाद होना तय है।
आज पूरी दुनिया योग दिवस मना रही है। इस मौके पर राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है जिस पर विवाद हो सकता है। उन्होंने सेना के जवानों और कुत्तों का योग करते हुए ट्वीट किया। वहीं इनके ट्वीट पर लोगों ने रिएक्शन देना भी शुरू कर दिया है। राहुल के ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
New India. pic.twitter.com/10yDJJVAHD
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 21, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट में दो फोटो है। दोनों ही फोटो में कुत्ते और सेना के जवान एक साथ योग कर रहे हैं। फोटो में दिख रहे कुत्ते सेना के ही हैं और 2 आर्मी डॉग यूनिट के हैं। वहीं राहुल ने इस तस्वीरों को ट्वीट करते हुए कैप्शन में ‘न्यू इंडिया’ लिखा है। वहीं राहुल गांधी के इस ट्वीट को लेकर रिएक्शन भी देखने को मिले।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
