Saturday - 3 January 2026 - 11:28 PM

सलमान के भांजे अयान अग्निहोत्री की होने वाली दुल्हन कौन हैं टीना?

  • सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री ने की सगाई
  • टीना रिझवानी के साथ शुरू किया नया सफर

जुबिली स्पेशल डेस्क

सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री ने नए साल के तीसरे दिन फैंस को खुशखबरी दी है। अयान ने अपनी गर्लफ्रेंड टीना रिझवानी से सगाई कर ली है।

दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब उन्होंने अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप दे दिया है। अयान, सलमान खान की बड़ी बहन अलवीरा अग्निहोत्री और अभिनेता-निर्माता अतुल अग्निहोत्री के बेटे हैं।

3 जनवरी की शाम अयान ने सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें शेयर कीं, जिसके बाद बधाइयों का तांता लग गया। परिवार, दोस्त और इंडस्ट्री के कई सितारों ने कपल को नए सफर के लिए शुभकामनाएं दीं।

कौन हैं टीना रिझवानी?

टीना रिझवानी मुंबई की रहने वाली हैं और बिजनेस मैनेजमेंट व मार्केटिंग के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं। खास बात यह है कि वह अयान के साथ प्रोफेशनली भी काम करती हैं। अयान ने साल 2022 में ‘ब्लू एडवाइजरी’ नाम से एक बिजनेस मैनेजमेंट कंपनी की शुरुआत की थी, जिसमें टीना हेड ऑफ कम्युनिकेशन के पद पर कार्यरत हैं।

टीना को इस फील्ड में करीब 10 साल का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर में कई नामी कंपनियों के साथ काम किया और साल 2024 में अयान की कंपनी से जुड़ीं।

पढ़ाई और करियर

टीना रिझवानी ने साल 2018 में मुंबई के जय हिंद कॉलेज से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी की। कॉलेज के दिनों से ही उन्होंने बिजनेस और मार्केटिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। अब अयान से सगाई के बाद वह सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट सर्कल में चर्चा का विषय बन गई हैं।

सेलेब्स ने दी बधाई

अयान और टीना की सगाई पर मलाइका अरोड़ा, अरबाज खान, जहीर इकबाल, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई सेलेब्स ने कपल को बधाई दी है।

अयान का करियर

अयान अग्निहोत्री न सिर्फ अपनी कंपनी संभालते हैं, बल्कि मामा सलमान खान की कंपनी ‘बीइंग ह्यूमन’ से भी जुड़े हुए हैं, जहां वह एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा अयान सिंगिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं।

फिलहाल शादी की तारीख को लेकर कपल ने कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन फैंस बेसब्री से उनके अगले बड़े ऐलान का इंतजार कर रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com