जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। नई दिल्ली। इस वक्त ब्रिटेन से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। महज शपथ लेने के छह हफ्ते बाद ही उनकी कुर्सी चली गई है।
ऐसे में एक बार फिर ब्रिटेन में सियासी उठापटक का दौर शुरू हो गया है। अब बड़ा सवाल है कि ब्रिटेन का अगला पीएम कौन होगा। इसको लेकर एक बार फिर ऋषि सुनक का नाम चर्चा में आ गया है। ट्रस ब्रिटिश इतिहास में सबसे कम समय तक पद पर रहने वाली प्रधानमंत्री हैं।
इससे पहले 1827 में जॉर्ज कैनिंग 119 दिनों तक प्रधानमंत्री थे। डाउनिंग स्ट्रीट में अपना बयान जारी कर ट्रस ने इस्तीफे की घोषणा कर दी। कार्यकाल के बीच में ही उनका निधन हो गया था।
ब्रिटेन की मीडिया की खबर के अनुसार एक बार फिर चुनाव होने की उम्मीद लगायी जा हरी है। हालांकि जब तक नया पीएम का चयन नहीं होता है तब तक ट्रस ही पद पर बनी रहेंगी।

अब ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि ब्रिटेन का अगला पीएम कौन होगा। कयासों का दौर एक बार फिर लगाया जा रहा है। इस दौरान एक नहीं कई नाम सामने आ रहे हैं। अब सवाल ये हैं कि ऋ षि सुनक बन सकते है या फिर बोरिस जॉनसन को एक बार फिर ब्रिटेन की कमान दी जा सकती है।
हालांकि ब्रिटिश पीएम के तौर पर सात नाम सामने आ रहे हैं जिनकी दावेदारी मजबूत लग रही है। ब्रिटिश मीडिया की माने तो पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन एक बार फिर पीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं जबकि दूसरा नाम भारतीय मूल के ऋषि सुनक का नाम भी चर्चा में है। इसके अलावा पेनी मोर्डौंट को नजर अंदाज करना आसान नहीं होगा।
वहीं इनके आलावा ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस इस बार पीएम बनने की दावेदारी पेश कर सकते हैं जबकि भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन ब्रिटेन की गृह मंत्री थी लेकिन वो भी इस दौड़ में शामिल है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
