जुबिली स्पेशल डेस्क
फिल्म ‘पठान’ को लेकर लगातार विवाद देखने को मिल रहा है। अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का शनिवार को गुवाहाटी में पत्रकारों के साथ बातचीत में बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा है कि ‘कौन हैं शाहरुख खान? मैं उनके या फिल्म ‘पठान’ के बारे में कुछ नहीं जानता। दरअसल पत्रकारों ने उनसे पूछा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के हिंसक विरोध पर सवाल किया था।
इसपर उनका जवाब बेहद हैरान करने वाला रहा। बता दें कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को शहर के नरेंगी में एक थिएटर में घुसकर फिल्म ‘पठान’ के पोस्टर फाड़ दिए थे और उन्हें जला दिया था।

इस थिएटर में ‘पठान’ की स्क्रीनिंग की जानी है। सरमा ने कहा, कि खान ने मुझे फोन नहीं किया है। हालांकि बॉलीवुड के कई लोग समस्या के संबंध में ऐसा करते हैं. लेकिन अगर वे फोन करते हैं तो मैं इस मामले को देखूंगा।” उन्होंने कहा, कि अगर कानून और व्यवस्था का उल्लंघन किया गया है और मामला दर्ज किया गया है तो कार्रवाई की जाएगी।जब संवाददाताओं ने उन्हें बताया कि शाहरुख खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं तो सरमा ने कहा कि राज्य के लोगों को असमिया के बारे में चिंतित होना चाहिए न कि हिंदी फिल्मों के बारे में।
बता दें कि हाल में ही पीएम मोदी ने 17 जनवरी को एक बैठक में कहा था कि,एक नेता हैं जो फिल्मों पर बयान देते रहते हैं, उनके बयान टीवी पर चलते रहते हैं।
उन्हें लगता है वे नेता बन रहे हैं, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उन्हें फोन किया, लेकिन वे मानते नहीं हैं। क्या जरूरत है हर फिल्म पर बयान देने की।
हालांकि इसके बावजूद फिल्म ‘पठान’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म को लेकर राजनीतिक घमासान लगातार देखने को मिल रहा है और इस वजह से फिल्म को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
