जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को नाव्या हरिदास को केरल के वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। उनका मुकाबला किसी और से नहीं बल्कि पहली बार चुनाव लड़ रही कांग्रेस की दिग्गज प्रियंका गांधी वाड्रा से होगा।
बता दें कि केरल की वायनाड सीट को राहुल गांधी ने छोड़ दिया है और कांग्रेस नेता और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को उपचुनाव में उतराने का फैसला किया है।
वहीं इस सीट से पहले ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने वरिष्ठ नेता सत्यन मोकेरी को लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। चुनाव आयोग ने 11 नवंबर को मतदान कराने का ऐलान किया है।

23 नवंबर को रिजल्ट का ऐलान होगा। नाव्या हरिदास बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव के तौर पर बीजेपी में अपनी सेवाएं दे रही है। इसके साथ ही वो कोझिकोड निगम में दो बार पार्षद निर्वाचित हो चुकी है। नगर निगम में भाजपा संसदीय दल की नेता भी हैं।
हालांकि 2021 विधानसभा चुनाव में कोझिकोड दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए की प्रत्याशी बनाया था लेकिन उनको सफलता नहीं मिली और चुनाव में हार का सामना करना पड़ा और तीसरे स्थान पर रहना पड़ा था। नाव्या हरिदास एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं और पहली बार लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करती हुई नजर आयेंगी लेकिन उनका मुकाबला कांग्रेस की दिग्गज प्रियंका गांधी से होगा जिनको वहां पर अच्छा समर्थन मिलता हुआ नजर आ रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
