जुबिली न्यूज डेस्क
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव द्वारा की गई एक पोस्ट ने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। पोस्ट में उन्होंने अनुष्का यादव नाम की युवती के साथ अपने 13 साल पुराने रिश्ते का जिक्र किया, जिससे बवाल खड़ा हो गया।
तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें उन्होंने लिखा कि उनका और अनुष्का यादव का 13 साल पुराना रिश्ता है। इस पोस्ट के साथ दोनों की तस्वीरें भी थीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं।
हालांकि, कुछ समय बाद तेज प्रताप ने वह पोस्ट डिलीट कर दी और दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था। उन्होंने कहा कि यह पोस्ट उन्होंने नहीं किया है, यह किसी शरारती तत्व की करतूत है।
तेज प्रताप पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित
इस विवाद के बीच RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप पर बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा:“निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। तेज प्रताप की गतिविधियां हमारे पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ हैं, इसलिए मैं उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से दूर कर रहा हूं।”
कौन हैं अनुष्का यादव? जानिए पूरा बैकग्राउंड
अनुष्का यादव पटना की रहने वाली हैं और तेज प्रताप यादव के करीबी दोस्त आकाश यादव की बहन हैं। आकाश यादव पहले छात्र RJD में थे और तेज प्रताप की सिफारिश पर ही उन्हें छात्र संगठन का अध्यक्ष बनाया गया था। जब आकाश को संगठन से हटाया गया, तब भी तेज प्रताप ने बगावत कर दी थी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
ये भी पढ़ें-जौनपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पिता और 2 बेटों की हथौड़े से मारकर हत्या
अनुष्का के पिता का नाम मनोज यादव है और पूरा परिवार पटना में ही रहता है। इस पूरे विवाद के चलते अब एक बार फिर तेज प्रताप और RJD के रिश्ते में खटास आ गई है।