जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट, जिसमें उन्होंने अपने निजी जीवन को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
तेज प्रताप यादव ने एक पोस्ट साझा करते हुए बताया है कि वे पिछले 12 वर्षों से अनुष्का यादव नाम की एक महिला के साथ रिश्ते में हैं और दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अपने पोस्ट में तेज प्रताप यादव ने लिखा: “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार करते हैं। हम लोग पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं। मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कि कैसे कहूं… इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके सामने रख रहा हूं। आशा करता हूं कि आप लोग मेरी बातों को समझेंगे।”
तेज प्रताप का यह निजी खुलासा जहां उनके समर्थकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, वहीं सियासी गलियारों में भी इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
तेज प्रताप यादव की इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कई यूजर्स जहां उनके साहस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग यह जानने को लेकर जिज्ञासु हैं कि क्या यह रिश्ता अब शादी की दिशा में बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें-यूपी में तूफान से भारी तबाही: अखिलेश यादव ने जताया शोक, मुआवजे और राहत की मांग
ये भी पढ़ें-भारत अब चुप नहीं बैठेगा!” – शशि थरूर की हुंकार, दुनिया को सुनाएंगे सच
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव का नाम इससे पहले भी निजी जीवन और रिश्तों को लेकर चर्चाओं में रह चुका है। ऐसे में उनका यह खुलासा एक बार फिर से उन्हें सुर्खियों में ले आया है।
कौन हैं अनुष्का यादव?
तेज प्रताप यादव ने अपनी पोस्ट में अनुष्का यादव के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कई यूज़र्स का मानना है कि अनुष्का किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि से नहीं, बल्कि तेज प्रताप की निजी जिंदगी से जुड़ी हुई हैं।
तेज प्रताप यादव की निजी ज़िंदगी पहले भी सुर्खियों में रह चुकी है। साल 2018 में उनकी शादी ऐश्वर्या राय से हुई थी, जो बाद में विवादों और तलाक की अर्जी तक पहुंच गई। ऐसे में अब उनका यह नया खुलासा उनके जीवन में एक नए मोड़ की ओर संकेत करता है।