जुबिली स्पेशल डेस्क
इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे खेला जा रहा है।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
लेकिन मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया में एक मजेदार घटना हुई, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी।

टीम बस में चढ़ते समय यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल के बीच हल्की नोकझोंक देखने को मिली। जब यशस्वी बस की ओर बढ़ रहे थे, तो जुरेल ने उन्हें चिढ़ाया, जिस पर यशस्वी ने सिर्फ थप्पड़ दिखाया। हालांकि थप्पड़ नहीं लगा, और जुरेल बच गए। वीडियो में दोनों खिलाड़ी मुस्कुराते हुए नजर आए, जिससे पूरा मामला सिर्फ मस्ती का लगता है।
ध्रुव जुरेल को टीम में ऋषभ पंत की जगह बीच सीरीज में शामिल किया गया है। पंत इंजरी के कारण वडोदरा वनडे से बाहर रहे। विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे जुरेल को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
वहीं यशस्वी जायसवाल पहले से ही टीम इंडिया का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें भी वनडे सीरीज में अभी तक खेलने का अवसर नहीं मिला।
Dhruv Jurel teasing Yashasvi Jaiswal after the practice session, and Jaiswal almost slapped him 😂😂
What do you think Dhruv Jurel said to trigger that reaction? pic.twitter.com/IXzdmiGp5e
— Sonu (@Cricket_live247) January 17, 2026
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
