जुबिली न्यूज डेस्क
अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे भगवान रामचंद्र के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी अयोध्या के साथ-साथ पूरे देश में धूमधाम से चल रही है। उत्तराखंड वासी भी इस समारोह में जाने के लिए उत्साहित है। राजनीतिक दलों की तरफ से भी अलग-अलग तरह की टिप्पणियां सामने आ रही हैं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि भगवान श्री राम ने उनके सपने में आकर उनसे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने को कहा है।

हरीश रावत ने कहा कि भगवान श्री राम उनके सपने में आए थे और उन्हें अयोध्या आने का निमंत्रण दिया है। वह 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे। हरीश रावत के इस बयान के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हरीश रावत के सपने में यदि भगवान श्री राम आए हैं तो यह अच्छी बात है। उन्हें जरूर अयोध्या जाना चाहिए। बाकी भगवान श्री राम मेरे और हर भारतीय के हृदय में साक्षात विराजमान हैं।
दिग्विजय सिंह ने मूर्ति को लेकर उठाए सवाल
आपको बता दें कि एक अन्य कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कई सवाल उठाए हैं। उनका कहना है जिस मूर्ति को लेकर इतना झगड़ा हुआ, उसे राम मंदिर में क्यों नहीं स्थापित किया जा रहा है। नई मूर्ति क्यों स्थापित की जा रही है।
ये भी पढ़ें-जब योगी ने असॉल्ट राइफल से लगा डाला निशाना, देखें CM का खास वीडियो
नई मूर्ति कहां से बनकर आ रही है, इस बारे में भी जानकारी मिलनी चाहिए। दिग्विजय सिंह को जवाब देते हुए वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पुरानी मूर्ति भी गर्भगृह में स्थापित की जाएगी। श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए नई मूर्ति भी बन रही है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					