Thursday - 11 January 2024 - 6:05 PM

जब राजपथ से गुज़रा काशी विश्वनाथ धाम

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस परेड में आज उत्तर प्रदेश की झांकी की धूम रही. देश की राजधानी में सड़कों के किनारे खड़े होकर परेड की तरफ निहार रहे लोगों को उत्तर प्रदेश की झांकी में काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन करने का सुखद मौका मिला. प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट वाराणसी का काशी विश्वनाथ कारीडोर गणतन्त्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी के रूप में शामिल किया गया.

 

दिल्ली के राजपथ से गुज़रती परेड में आध्यात्मिक नगरी काशी के विश्वनाथ कारीडोर की शानदार झलक लोगों को देखने को मिली.

उत्तर प्रदेश की झांकी की शुरुआत में काशी विश्वनाथ मन्दिर का प्राचीन रूप नज़र आया. यह रूप बिलकुल वैसा ही था जैसा कि अहिल्याबाई होल्कर ने 1780 में बनाया था. झांकी आगे बढ़ी तो काशी विश्वनाथ धाम का बदलता हुआ स्वरूप नज़र आया. मन्दिर और गंगा के बीच का सम्पर्क, काशी विश्वनाथ धाम के प्रवेश द्वारों की झलक, बनारस के घाट और गंगा घाट पर पूजा अर्चना करते श्रद्धालु.

https://twitter.com/MS_07781/status/1486216288397524992?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1486216288397524992%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Futtar-pradesh%2Fvaranasi-up-tableau-kashi-republic-day-parade-kashi-vishwanath-corridor-tableau-3974679.html

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोशिशों से वाराणसी का जो स्वरूप निखरकर सामने आया है वह उत्तर प्रदेश की झांकी में बहुत शानदार तरीके से दिखाया गया है. राजपथ पर जब उत्तर प्रदेश की झांकी गुज़री तो लोग इसे देखते ही रह गए.

यह भी पढ़ें : BJP अध्यक्ष और डिप्टी सीएम को पार्टी ने इसलिए किया चुनाव लड़ने से मना

यह भी पढ़ें : BJP विधायक ने कहा, बस गोली मत मारना बाकी मैं देख लूँगा

यह भी पढ़ें : अटेवा ने कहा, अखिलेश ने पिता की गलती सुधारी तो मोदी अटल की सुधारें

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पॉलिटीशियन और लीडर का फर्क जानिये तब दीजिये वोट

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com