Thursday - 22 May 2025 - 2:05 PM

मैदान कोई भी हो…सामने विरोधी कोई भी हो लेकिन हम विराट सर का ही समर्थन करेंगे

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊमैदान कोई भी हो… सामने विरोधी कोई भी हो… अगर घरेलू टीम भी खेल रही हो, तब भी हम विराट कोहली का ही समर्थन करेंगे। जी हां, ये कहना है लखनऊ के क्रिकेट फैंस का। विराट को लेकर लखनऊ में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली इन दिनों आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला मैच, मौसम खराब होने के कारण बैंगलोर से हटाकर लखनऊ में कर दिया गया है।

ध्रुव यादव

इस खबर से लखनऊ के विराट फैन्स बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि अब उन्हें अपने पसंदीदा खिलाड़ी को एक नहीं, बल्कि दो बार मैदान पर देखने का मौका मिलेगा। यहां 27 मई को लखनऊ और बैंगलोर का मुकाबला तय है, जबकि उससे पहले 23 मई को इकाना स्टेडियम में हैदराबाद और बैंगलोर का मैच, विराट फैंस के लिए किसी बोनस से कम नहीं है।

ध्रुव यादव विराट कोहली की तरह ही बनना चाहते हैं। उन्होंने विराट को देखकर ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था और अब उन्हें अपनी आंखों के सामने खेलते देखने को लेकर वे बेहद उत्साहित हैं। ध्रुव ने कहा, “विराट सर यहां दो बार आ रहे हैं, और उन्हें सामने से खेलते देखना मेरे लिए बेहद रोमांचक अनुभव होगा। मैं पहले से ही काफी उत्साहित था, और अब तो यह मेरे लिए बोनस जैसा है।“ध्रुव इस समय ध्रुव क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं और विराट कोहली को देखकर ही उन्होंने क्रिकेट को अपना सपना बनाया है।”

ये भी पढ़े : IPL 2025: 27 करोड़ का खिलाड़ी, लेकिन रन सिर्फ 19…

अनुराग कसौधन

अनुराग कसौधन भी विराट कोहली को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “विराट सर ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है, लेकिन यह अच्छी बात है कि वे अभी वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे। पिछले साल भी विराट सर लखनऊ में आईपीएल खेलने आए थे, और तब हम उन्हें देखने स्टेडियम गए थे। इस बार वे लखनऊ एक नहीं, बल्कि दो बार आ रहे हैं — यह हमारे लिए गर्व की बात है कि टीम इंडिया का इतना बड़ा सितारा हमारे शहर में खेल रहा है। हम उन्हें चियर करने के लिए इकाना स्टेडियम ज़रूर जाएंगे।”

ये भी पढ़ें : IPL 2025 : लो आ गया लखनऊ में विराट…

हर्षवर्द्धन पंत

हर्षवर्द्धन पंत वैसे तो महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन हैं और उन्हें ऋषभ पंत को खेलते देखना भी बेहद पसंद है, लेकिन जब बात विराट कोहली की आती है, तो उनका समर्थन सिर्फ और सिर्फ विराट को ही जाता है। उन्होंने कहा, “अब तक हमने विराट सर को सिर्फ टीवी पर खेलते देखा है, लेकिन अब वे हमारे अपने शहर लखनऊ आ रहे हैं — यह हमारे लिए गर्व की बात है।” उन्होंने आगे कहा, “सामने कोई भी टीम हो, लेकिन हम तो विराट सर का ही समर्थन करेंगे।”

हिमांशु यादव ने कहा, “हम विराट सर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। पिछली बार वे 8

हिमांशु यादव

मई को इकाना स्टेडियम में मैच खेलने आए थे। हम उनके ट्रेनिंग सेशन को देखने पहुंचे थे और मैच देखने भी जाने वाले थे, लेकिन तब आईपीएल एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया था। उस वक्त हम बहुत निराश हुए थे। लेकिन अब जब बीसीसीआई ने आरसीबी के दो मुकाबले लखनऊ में तय किए हैं, तो हमें बहुत खुशी है कि इस बार विराट सर को दो बार खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा।”

ये भी पढ़ें: धोनी का LAST IPL ? इकाना में आखिरी दर्शन !

रुद्राक्ष त्रिपाठी

रुद्राक्ष त्रिपाठी खुद को विराट कोहली का सबसे बड़ा फैन मानते हैं। उन्होंने अपने कोच से बात कर विराट कोहली का मुकाबला स्टेडियम में देखने की इच्छा जताई है। रुद्राक्ष ने कहा, “विराट सर लखनऊ आ रहे हैं — ये सुनते ही मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्हें लाइव खेलते देखना मेरे लिए सपना सच होने जैसा होगा।”

ध्रुव क्रिकेट अकादमी के चीफ कोच दीपक यादव

वहीं ध्रुव क्रिकेट अकादमी के चीफ कोच दीपक यादव बताते हैं कि अकादमी में प्रशिक्षण लेने वाले बच्चे विराट कोहली के जबरदस्त फैन हैं। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि हमारे नन्हें क्रिकेटर्स को विराट कोहली का मैच देखने का मौका मिले, ताकि वे न सिर्फ उनका खेल देखें बल्कि उनके व्यवहार, फिटनेस और मैदान पर ऊर्जा से भी कुछ सीख सकें। विराट जैसे खिलाड़ियों को लाइव देखना बच्चों के लिए एक प्रेरणा बन सकता है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com