Wednesday - 10 January 2024 - 9:34 AM

डोनॉल्ड ट्रंप के भारत दौरे की क्या है खास बातें

न्यूज डेस्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप आज दो दिवसीय दौरे पर पहली बार भारत आ रहे हैं। पहले दिन वह गुजरात के अहमदाबाद जायेंगे। उनके स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। उनके स्वागत के लिए पूरे शहर में जबर्दस्त तैयारी है। पूरा शहर ट्रंपमय हो गया है। उनकी शानदार अगुवानी के लिए केंद्र सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप भी भारत आने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने भी आज हिंदी में ट्वीट कर अपनी उत्सुकता को जताया है। उन्होंने लिखा हैं, “हम भारत आने के लिए तत्पर हैं। हम रास्ते में हैं, कुछ घंटों में हम सबसे मिलेंगे!”

वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर कहा, “भारत को आपके आने का इंतजार है। आपकी यात्रा से हमारे देशों की दोस्ती को मजबूती मिलेगी। अहमदबाद में जल्द होगी मुलाकात।”

ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, उनकी बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेराड कुशनर भी होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति अहमदाबाद से उत्तर प्रदेश के आगरा शहर जाएंगे और ताजमहल देखेंगे। आज ही देर शाम वो दिल्ली पहुंचेंगे।

भीड़ को देखने के लिए उत्साहित हैं ट्रंप

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने अहमदाबाद दौरे को लेकर उम्मीद जतायी है कि शहर में सड़क पर करीब 60 लाख से लेकर एक करोड़ की संख्या में लोग उनका स्वागत करने के लिए रहेंगे। हालांकि अहमदाबाद शहर की कुल आबादी 70 लाख है।

वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस गिनती को थोड़ा कम किया और कहा कि ट्रंप के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहेंगे।

अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम से निकलकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पहले साबरमती आश्रम जाएंगे। उसके बाद मोटेरा स्टेडियम जाएंगे। 22 किलोमीटर का ये सफर वह अपनी कार से तय करेंगे।

मोटेरा स्टेडियम में एक लाख लोगों को करेंगे संबोधित

अहमदाबाद में नया बनकर तैयार हुआ मोटेरा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। यहां पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप करीब एक लाख लोगों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का नाम नमस्ते ट्रंप रखा गया है।

कब क्या होगा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 12 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेंगे। यहां से वह मोटेरा स्टेडियम के लिए निकलेंगे। बीच में उनका काफिला थोड़ी देर के लिए साबरमती आश्रम में रुकेगा। ऐसा अनुमान है कि दोपहर 12:30 से तीन बजे के बीच ट्रंप और मोदी स्टेडियम में लोगों को संबोधित करेंगे।

ट्रंप अपनी पत्नी के साथ दोपहर करीब साढ़े तीन बजे ट्रंप आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे। शाम करीब पौने पांच बजे ट्रंप आगरा पहुंचेंगे। करीब साढ़े पांच बजे वो ताजमहल देखने जाएंगे और वहां लगभग एक घंटे तक रहेंगे।

वहां से शाम करीब सात बजे ट्रंप और उनकी पत्नी आगरा से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और करीब साढ़े सात बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

वहीं 25 फरवरी की सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। सुबह करीब 11 बजे पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात होगी, जिसके बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दोनों का साझा बयान जारी हो सकता है।

बड़ी ट्रेड डील होने की है संभावना

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे को लेकर संभावना जताई जा रही है कि वह कोई बड़ी ट्रेड डील कर सकते हैं। इसकी तैयारी दोनों देशों में कई महीनों से तैयारियां चल रही हैं। इस दौरे में भारत अमरीका के बीच रक्षा सौदे भी हो सकते हैं।

मालूम हो कि अमरीका का आठवां सबसे बड़ा व्यापारिक पार्टनर देश भाारत है।

हालांकि राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने अपने भारत दौरे से कुछ दिन पहले ही यह स्पष्ट कर दिया कि भारत के साथ फिलहाल वो कोई बड़ी डील नहीं करने वाले। ट्रंप ने कहा था, ”भारत ने हमारे साथ कभी अच्छा व्यवहार नहीं किया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी मुझे काफी पसंद हैं। हम भारत के साथ ट्रेड डील कर सकते हैं लेकिन बड़ी डील हम आगे के लिए बचा रहे हैं। ”

वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बारे में स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि दोनों देश जल्दबाजी में कोई बड़ी डील नहीं करना चाहते।

बीते हफ्ते अमरीकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर ने दोनों देशों के बीच व्यापारिक मतभेद अनसुलझे रहने की वजह से अपना भारत दौरा रद्द कर दिया था।

सितंबर 2019 में संयुक्त राष्ट्र की आम सभा के दौरान वाशिंगटन में भी ट्रंप और पीएम मोदी की मुलाकात हुई थी पर दोनों देशों के बीच तब भी बात नहीं बन पाई थी। उस वक्त डील की शर्तों पर मतभेद थे।

जानकारों का मानना है कि अगर ट्रंप प्रशासन इस तरह छोटे-छोटे मुद्दों पर उलझकर व्यापारिक रिश्ते खऱाब करेगा तो आगे चलकर वो भारत को एक रणनीतिक साझेदार के तौर पर करीब नहीं रख पाएगा, जिसके लिए उनसे पहले राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा ने कड़ी मेहनत की थी।

मालूम हो कि अमरीका ने हाल ही में भारत को विकासशील देशों की लिस्ट से हटा दिया। इस लिस्ट में रहने वाले देश उस जांच से बाहर होते हैं जिसमें यह पता लगाया जाता है कि सब्सिडी का लाभ लेकर ये देश अमरीकी इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

किन मुद्दों पर होगी चर्चा

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के मुताबिक, ”राष्ट्रपति  ट्रंप के दो दिवसीय दौरे पर भारत को उम्मीद है कि अमरीका-भारत के बीच रणनीतिक वैश्विक संबंध और मजबूत होंगे। इस दौरान द्विपक्षीय बातचीत में क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों जैसे व्यापार, रणनीतिक चर्चा, काउंटर टेररिज्म समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।”

ट्रंप के दौरे के खर्च पर उठ रहा सवाल

राष्ट्रपति ट्रंप के स्वागत के लिए केंद्र सरकार ने खूब तैयारी की है। इस तैयारी पर हुए खर्च पर सवाल उठ रहा है। भारत सरकार कथित तौर पर ट्रंप के दौरे के लिए 80 से 85 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। यह खर्च मुख्यरूप से उन इलाकों की सजावट में खर्च किया जा रहा है जहां ट्रंप को जाना है। इन इलाकों की सुरक्षा भी काफी कड़ी कर दी गई है। इस रकम का एक तिहाई हिस्सा मोटेरा स्टेडियम के आसपास का इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने में खर्च किया गया है। मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप और मोदी लोगों को संबोधित करेंगे।

इस कार्यक्रम का नाम ‘नमस्ते ट्रंप’ रखा गया है। यह कार्यक्रम बीते साल ह्यूस्टन में भारतीय अमरीकियों की ओर से आयोजित ‘हाउडी मोदी’ जैसा ही होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com