जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मशहूर शायर मुनव्वर राना के लिए अब उनका पुराना बयान गले ही हड्डïी बनता जा रहा है। दरअसल मुनव्वर राणा ने यूपी चुनाव से पहले कहा था कि ‘अगर यूपी में फिर से बीजेपी आ जाती है, तो उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे। अब यूपी में एक बार फिर योगी सरकार बनने जा रहा है। अब मध्य प्रदेश के शायर मंजर भोपाली ने मुनव्वर राना के बयान के बहाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यूपी में तो भाजपा की सरकार बन गई। अब अगर मुनव्वर राना एमपी आना चाहें तो मेरा घर खुला है। ऐसे में मंजर भोपाली का ये बयान तंज की तरह देखा जा रहा है।

मंजर भोपाली ने फेेसबुक पोस्ट में क्या कहा
उन्होंने लिखा है, गुजारिश, मुनव्वर भाई घर हाजिर है…उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बन गई। मुनव्वर राना ने कहा था कि अगर ऐसा हुआ तो उत्तर प्रदेश छोड़ दूंगा। इसके आगे उन्होंने लिखा है कि मैंने भोपाल में उनके लिए अपने फॉर्म हाउस पर एक घर तैयार कराया है। अगर वो मध्य प्रदेश आना चाहते हैं तो भोपाल उनकी सेवा के लिए हाजिर है। इसके आगे मंजर भोपाली ने एक शेर भी लिखा है। मगर उनसे एक गुजारिश है, कम बोलिए जनाब जिहानत के बावजूद…
क्या था मुनव्वर राणा ने
विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के बीच मुनव्वर राना ने कहा था कि पिछली बार तो हम बच गए थे लेकिन योगी अगर फिर से आ गए तो इस बार हम नहीं बचेंगे। मशहूर शायर मुनव्वर राना ने कहा था कि मौत बरहक है। जो पैदा हुआ है उसे मरना ही है लेकिन बेमौत कोई नहीं मरना चाहता है। मौत के डर से बहुत से लोग पलायन भी कर जाते हैं।
बीजेपी इन दिनों कैराना में पलायन करने वालों को तलाशते घूम रहे हैं। मैं लखनऊ में हूँ। कहीं पलायन करने वाला नहीं हूँ. वह और लोग थे जो कराची चले गए मैं इसी देश की मिट्टी में मरूँगा। वहीं एक बार इंटव्यू के दौरान मुनव्वर राणा ने कहा था कि ‘अगर यूपी में फिर से बीजेपी आ जाती है, तो उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
