जुबिली स्पेशल डेस्क
राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर बीजेपी लगातार एक्टिव नजर आ रही है तो दूसरी तरफ पूरा विपक्ष इस आयोजन को पूरी तरह से बीजेपी का कार्यक्रम करार दे रही है।
इस बीच टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस 22 जनवरी को ‘सद्भाव रैली’ करेगी। इस ‘सद्भाव रैली’ में सभी धर्म के लोग शामिल होंगे। बता दें कि इसी दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। टीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार टीएमसी चीफ ममता बनर्जी 22 जनवरी के दिन ही कालीघाट मंदिर भी जाएंगी।
इसी दिन पूरे पश्चिम बंगाल में ब्लॉक स्तर पर सर्व धर्म रैली का आयोजन किया जायेगा। इसमें सभी धर्म के लोग शामिल हो सकते हैं। ममता इस प्लॉन के सहारे बीजेपी को एक संदेश देना चाहती है।

गौरतलब हो कि ममता ने कुछ दिन पहले बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि राम मंदिर उद्घाटन के जरिए लोकसभा चुनाव को देखते हुए नौटंकी की जा रही है। वहीं ममता ने इस समारोह में न जाने का फैसला किया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
