जुबिली स्पेशल डेस्क
देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को जहां एक ओर राज्यों के चुनाव में हार का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर खुद पार्टी के अंदर घमासान देखने को मिल रहा है।
कई ऐसे नेता है जो पार्टी के खिलाफ बयान देकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाते हैं। इतना ही नहीं कई नेताओं ने हाल के दिनों कांग्रेस से किनारा कर बीजेपी का दामन थामा है। अब गुजरात कांग्रेस में टकराव देखने को मिल रहा है क्योंकि हार्दिक पटेल पाला बदलने की तैयारी में है।
जानकारी मिल रही है कि हार्दिक पटेल शायद कांग्रेस से किनारा कर सकते हैं और बीजेपी के साथ जाने का मन बना लिया है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उन्होंने खुद इसका संकेत दिया है।
दरअसल वॉट्सऐप पर उनकी नई डीपी यही इशारा कर रही है। इस डीपी में कांग्रेस गायब नजर आ रही है और हार्दिक पटेल ने भगवा शॉल चोला पहन लिया।

इतना ही नहीं बतौर कांग्रेस नेता परिचय भी उन्होंने हटा लिया है और उसकी जगह खुद प्राउड इंडियन, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता और मानवता के तौर पर पेश किया है। हार्दिक पटेल के इस कदम से कांग्रेस को तगड़ा झटका लगना तय है क्योंकि गुजरात में एक जाने-माने चेहरे के तौर पर देखे जाते हैं।
उनकी इस नई डीपी के बाद कयासों का दौर जारी है और माना जा रहा है कि बहुत जल्द वो कांग्रेस से किनारा कर बीजेपी के साथ जाने का एलान कर सकते हैं। बता दें कई महीनों से उनके तेवर सख्त नजर आ रहे थे और मीडिया से बातचीत में यहां तक कह दिया था कि कांग्रेस के ही नेता नहीं चाहते कि अब मैं पार्टी में रहूं।
उन्होंने कहा था कि गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कोई तैयारी नहीं की है जबकि बीजेपी लगातार रणनीति बना रही है। कुल मिलाकर हार्दिक पटेल कांग्रेस से खुश नजर नहीं आ रहे हैं और उनकी नाराजगी पार्टी छोडऩे तक जा पहुंची है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					