जुबिली स्पेशल डेस्क
आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह जब से जेल से रिहा हुए है तब से वो लगातार इंडिया गठबंधन के नेताओं से मिलकर लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बना रहे हैं।
अखिलेश यादव से मुलाकत के बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े से मुलाकात की। संजय सिंह ने मल्लिकार्जुन खडग़े से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा की।
इंडिया गठबंधन की जीत के लिए क्या-क्या करना चाहिए इसको लेकर मल्लिकार्जुन खडग़े से चर्चा हुई। इस दौरान संजय सिंह ने मल्लिकार्जुन खडग़े से लोकसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन के लिए एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम लाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का समर्थन उनको हर मुददों पर मिलता रहा है।
इस दौरान उन्होंने मल्लिकार्जुन खडग़े को केजरीवाल के साथ जेल में हो रहे बर्ताव से अवगत कराया है। बता दें कि दिल्ली में कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में खडग़े हमारा समर्थन करते रहे हैं और इसलिए मैं जेल से रिहा होने के बाद उनसे मिलना चाहता था।संजय सिंह ने आगे कहा, कि मैंने उन्हें यह भी बताया कि जेल में केजरीवाल के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है और उनके अधिकार कैसे छीने जा रहे हैं।
मैंने उनके सामने एक प्रस्ताव रखा कि इंडिया गठबंधन के पास आगामी चुनावों के लिए जनता के बीच ले जाने के लिए एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम होना चाहिए।
उनके अनुसार मौजूदा स्थिति में मोदी सरकार लगातार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुप्रयोग कर रही है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष से जांच एजेंसियों के दुरुपयोग, अरविंद केजरीवाल के साथ अमानवीय व्यवहार और लोकतंत्र और देश के संविधान के लिए उत्पन्न संकट पर लंबी चर्चा हुई।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
