Sunday - 7 January 2024 - 5:31 AM

गुजरात के किसानों से टिकैत ने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन पर बात कम हो रही है लेकिन किसान चुप नहीं बैठे हैं। किसान नेता देशभर में दौरा कर किसानों को आंदोलन को समर्थन देने की अपील कर रहे हैं।

इसी कड़ी में किसान नेता राकेश टिकैत दो दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं। अपने गुजरात दौरे पर टिकैत ने कहा कि यहां के किसानों में डर का माहौल है और इसको निकालना पड़ेगा।

फोटो साभार : इंडियन एक्सप्रेस

किसान नेता राजस्थान के आबू रोड से गुजरात में प्रवेश किए तो उनके साथ गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री मोदी के सहयोगी रहे शंकर सिंह वाघेला भी मौजूद थे।

ये भी पढ़े:  कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद क्या बोले सीएम योगी

ये भी पढ़े:   तमिलनाडु चुनाव : AIADMK मंत्री ने ऐसा क्या किया कि हो रही है फजीहत

बनासकांठा के पालमपुर में किसानों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता टिकैत ने कहा कि गुजरात के किसान आंदोलन में कैसे शामिल होंगे, यह उन्हें खुद ही तय करना होगा। साथ ही उन्होंने गुजरात के युवाओं से आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में गुजरात मॉडल लागू करना चाहती है। गुजरात में जिस तरह से रिलायंस को 60 गांव दे दिए गए वैसे ही केंद्र सरकार पूरे देश में किसानों की जमीन छीनना चाहती है। गुजरात के किसान सरकार के इन फैसलों के खिलाफ अदालत जा चुके हैं, लेकिन वहां भी किसानों को सरकार प्रताडि़त करेगी।

जब टिकैत राजस्थान के आबू रोड से होकर गुजरात के बनासकांठा में प्रवेश किए तो उनसे सवाल किया गया कि क्या वह कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आए हैं तो जवाब में उन्होंने कहा कि उनके पास सारे दस्तावेज हैं।

ये भी पढ़े:  ममता के समर्थन में आईं जया, करेंगी चुनाव प्रचार

ये भी पढ़े:   स्वेज नहर में जाम के लिए क्या वाकई शिप कैप्टन मार्वा जिम्मेदार हैं?

साथ ही उन्होंने अपना पासपोर्ट भी दिखाया और कहा कि यदि गुजरात में प्रवेश करने के लिए इसकी भी आवश्यकता हो तो वे इसे भी लेकर आए हैं।

टिकैत सोमवार को साबरमती आश्रम भी जाएंगे। साथ ही वे बारदोली भी जाएंगे जहां सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किसानों के समर्थन में आंदोलन किया था।

मालूम हो कि पिछले दिनों किसान नेता युद्धवीर सिंह को अहमदाबाद में प्रेस कांफ्रेंस करने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रेस कांफ्रेंस के बीच से ही पुलिस ने किसान नेता को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : सत्ता के लिए धर्म की ब्लैकमेलिंग कहां ले जाएगी ? 

ये भी पढ़े:  कमल हासन ने अपने राजनीतिक करियर को लेकर क्या कहा

युद्धवीर सिंह की गिरफ्तारी के बाद ही किसान नेता टिकैत ने गुजरात जाने का ऐलान किया था और उनके गुजरात आने से पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने उन्हें अपना समर्थन दे दिया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com