जुबिली न्यूज डेस्क
देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। एक बार फिर अफरा-तफरी वाला माहौल बन रहा है। अस्पतालों में बेड फुल है और मरीज प्राइवेट अस्पतालों की ओर भाग रहे हैं। सरकार भी कोरोना को लेकर लोगों को एलर्ट कर रही है।
मंगलवार को कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में कोरोना की वजह से स्थिति बद से बदतर हो रही है।

मंत्रालय के मुताबिक देश के कुछ राज्यों जैसे- महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
ये भी पढ़े : बंगाल चुनाव: कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद भाजपा को बदलना पड़ा उम्मीदवार
ये भी पढ़े : मास्क न लगाने के सवाल पर विधायक ने क्या कहा? देखें वीडियो
देश में कोरोना संक्रमण के जो नए मामले दर्ज किये जा रहे हैं, उनमें से करीब 78 प्रतिशत मामले इन राज्यों से हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों से टीकाकरण के काम में तेजी लाने की अपील की है।
केंद्र सरकार ने कहा है कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण सबसे ज़्यादा तेजी से फैल रहा है, वहां 45 से अधिक उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीन देने का काम अगले दो सप्ताह में पूरा किया जाये।
मालूम हो कि केंद्र सरकार 1अप्रैल से टीकाकरण के तीसरे चरण की औपचारिक शुरुआत करने वाली है। इस चरण में 45 से अधिक उम्र वाले लोग कोविड वैक्सीन ले सकेंगे।
ये भी पढ़े : बंगाल में ऑडियो वार : अब मुकुल राय का ऑडियो वायरल
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 45 जिले ऐसे हैं जहां से कोरोना के ७० फीसद से ज़्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं।
केंद्र सरकार के मुताबिक कोविड-19 की वजह से भारत में अब तक जो मौतें हुई हैं, उनमें लगभग 90 प्रतिशत लोग 45 से अधिक उम्र वाले थे।
वहीं इस मामले में भारत में कोरोना वैक्सीन के वितरण के लिये बने एक्सपर्ट ग्रूप के चेयरमैन और नीति आयोग के सदस्य विनोद कुमार पाल ने कहा है कि पूरा देश आज एक बार फिर कोरोना वायरस के खतरे का सामना कर रहा है।
ये भी पढ़े :ममता ने क्यों कहा- मैं हूं रॉयल बंगाल टाइगर
ये भी पढ़े : NCP चीफ शरद पवार की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

पत्रकारों से बात करते हुए मंगलवार को विनोद कुमार पाल ने कहा कि बीते कुछ हफ्ते से देश में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। कुछ प्रदेशों में स्थिति तेजी से बिगड़ रही है। ट्रेंड दिखा रहे हैं कि वायरस अभी भी काफी एक्टिव है और हमारे लिए बड़ा ख़तरा बन सकता है। ऐसे में इसे लेकर चिंता बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि एक्टिव केस कम हो गए थे, लेकिन ये फिर बढ़ रहे हैं। हम कोरोना से होने वाली मौतों को कम कर चुके थे। हम उस स्तर तक पहुंच गए थे, जब देश में एक दिन में केवल ७७ मौतें हो रही थीं, लेकिन अब इसमें कई गुना इजाफा हो गया है। ये घातक वायरस अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, यह अभी भी देश में है।
पाल ने कहा कि अभी भी कोरोना को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। हमें यह याद रखना होगा कि अगर मामले बढ़े तो स्वास्थ्य व्यवस्था पर इसका भारी दवाब पड़ सकता है।
उन्होंने कहा कि हमें वैक्सीन मिल गई है लेकिन इसका मतलब ये नहीं होना चाहिए कि मास्क की अब जरूरत नहीं रही।
उन्होंने कहा, “हमें मास्क का इस्तेमाल करते रहना होगा और सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन करना होगा।”
भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण १ लाख ६२ हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					