जुबिली न्यूज डेस्क
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबियत बिगडऩे पर बुधवार को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार उनकी तबियत अभी स्थिर है।
वहीं गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया पूर्व प्रधानमंत्री का हालचाल जानने के लिए एम्स गए थे। इस दौरान मांडविया ने पूर्व प्रधानमंत्री के साथ फोटो भी खिंचवाया और उसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा भी कर दी।

स्वास्थ्य मंत्री के फोटो शेयर करने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बेटी दमन सिंह भड़क उठीं और कहा कि उनके पिता अस्पताल में हैं, कोई चिडिय़ाघर में नहीं हैं। इसलिए निजता का ख्याल रखें।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए तैयार हुए राहुल द्रविड़
यह भी पढ़ें : BJP के पाले में जा सकते हैं राजभर, रखी ये शर्त
पूर्व प्रधानमंत्री की बेटी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि उनके माता-पिता एक कठिन परिस्थिति का सामना करने की कोशिश कर रहे हैं। वे बुजुर्ग लोग हैं। वे चिडिय़ाघर के जानवर नहीं हैं।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता का एम्स में डेंगू का इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है लेकिन उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए हमने आगंतुकों को प्रतिबंधित कर दिया है।
दमन सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का अस्पताल आकर मेरे पिता का कुशल क्षेम जानना अच्छा लगा, लेकिन मेरे माता-पिता उस समय फोटो खिंचवाने की स्थिति में नहीं थे। मेरी मां ने जोर देकर फोटोग्राफर को कमरा छोडऩे को कहा लेकिन उनकी बात को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया, जिससे वह बहुत परेशान थी।
गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एम्स जाकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी। इस दौरान उनके साथ एक फोटोग्राफर और एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया भी थे।
यह भी पढ़ें : उद्धव का एनसीबी पर तंज, कहा-सेलिब्रिटी को पकड़कर ढोल बजाते हैं
यह भी पढ़ें : IPL 2021: CSK ने चौथी बार जीता खिताब

इस दौरान फोटोग्राफर ने डॉ मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर की आपत्ति के बाद भी केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, रणदीप गुलेरिया और पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर ली, जिसे केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा भी किया।
पूर्व प्रधानमंत्री की बेटी दमन सिंह के इस पर आपत्ति जताने के बाद कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को जमकर घेरा।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा के लिए सबकुछ फोटो सेशन है। स्वास्थ्य मंत्री को शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री से मुलाकात को एक शर्मनाक पीआर स्टंट बना दिया। यह नैतिक मूल्यों की अवमानना है, पूर्व प्रधानमंत्री की निजता का उल्लंघन है, यह स्थापित परम्पराओं का अपमान है और यह बुनियादी शालीनता की अनुपस्थिति को दर्शाता है। इसलिए उनको माफ़ी मांगनी चाहिए।
मालूम हो कि 89 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बीते बुधवार को एम्स में भर्ती कराया गया। इससे पहले वे बुखार से पीडि़त थे। अचानक तबीयत बिगडऩे और कमजोरी महसूस करने के बाद उन्हें एम्स में एडमिट कराया गया।
यह भी पढ़ें : कोरोना उत्पत्ति का राज़ ढूँढने को फिर से तैयार है WHO
यह भी पढ़ें : फिल्म स्टार अनुपम खेर का लखनऊ से है खास कनेक्शन
एम्स के डॉक्टर नीतीश नायक के मार्गदर्शन में एक टीम मनमोहन सिंह का इलाज कर रही है। इसी साल अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
