जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस ने आखिरकार शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों को जगह दी गई है।
वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक सांसद शशि थरूर एक बार फिर केरल के तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ते हुए नजर आयेंगे। टिकट मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए 303 सीटे जीतना काफी मुश्किल होगा।
शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मैं सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे अपनी सीट बचाने का मौका दिया है। मैं एक निष्पक्ष और प्रभावी मुकाबले की आशा करता हूं। 15 साल की राजनीति में, मुझे कभी भी नकारात्मक प्रचार के लिए एक दिन भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ी।
उन्होंने दूसरे दलों के उम्मीदवारों के प्रति भी राजनीतिक शिष्टाचार की बात की और कहा कि सियासी लड़ाई होगी। शशि थरूर को तिरुवनंतपुरम की जनता लगातार हाथों ले रही है और साल 2009 से तिरुवनंतपुरम से लगातार जीत रहे हैं और फिर से जीत की उम्मीद की जा रही है।
हालांकि इससे पहले कई अहम मुद्दों पर अपने विचार रखे हैं और इस वजह से विवादों में रहे थे। इतना ही नहीं उनकी बयानबाजी की वजह से कांग्रेस कई मौकों पर मुश्किलों में रही है लेकिन इसके बावजूद पार्टी ने उनपर पूरा जताया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
