Friday - 23 May 2025 - 10:29 AM

एस जयशंकर सीजफायर को लेकर अमेरिकी भूमिका पर क्या कहा ?

एस जयशंकर ने डी वोल्क्सक्रांट से कहा, “उनके पते मालूम हैं.” उन्होंने कहा, “उनकी गतिविधियां मालूम हैं, उनके आपसी संपर्क ज्ञात हैं. इसलिए हम यह न मानें कि पाकिस्तान इसमें शामिल नहीं है, सरकार इसमें शामिल है, सेना इसमें पूरी तरह से शामिल है 

जुबिली स्पेशल डेस्क

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को एक बार फिर कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद का “निश्चित रूप से अंत” चाहता है, और पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकी हमले जैसे किसी भी हमले के जवाब में, भारत एक बार फिर पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादियों पर कार्रवाई करेगा।

जयशंकर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध सूची में शामिल सभी ‘सबसे कुख्यात’ आतंकवादी पाकिस्तान में हैं, और वे देश के बड़े शहरों में खुलेआम सक्रिय हैं। उनके अनुसार, इन आतंकवादियों को पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तानी सेना दोनों का समर्थन प्राप्त है।

विदेश मंत्री ने नीदरलैंड के प्रसारक एनओएस और डी वोल्क्सक्रांट को दिए अलग-अलग साक्षात्कारों में यह बातें कहीं। इस बातचीत में उन्होंने सीजफायर (संघर्षविराम) को लेकर अमेरिकी भूमिका पर उठे दावे पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को समाप्त करने पर सहमति बनी थी, लेकिन यह कहना कि वाशिंगटन ने ‘संघर्षविराम’ कराया, पूरी सच्चाई नहीं है।

उन्होंने दो टूक कहा, “यह अभियान जारी है, क्योंकि इसमें एक स्पष्ट संदेश है — अगर 22 अप्रैल जैसी हरकतें दोबारा होती हैं, तो उनका जवाब दिया जाएगा। हम आतंकवादियों पर हमला करेंगे।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com