Thursday - 11 January 2024 - 8:43 AM

देश की बढ़ती जनसंख्या पर प्रवीण तोगड़िया ने क्या कहा


न्यूज डेस्क

कट्टर हिंदुत्वादी छवि के नेता प्रवीण तोगड़िया ने देश में बढ़ती संख्या पर सवाल उठाया है। उन्होंने देश को पापुलेशन बम से बचने की सलाह दी है।

अंतरराष्‍ट्रीय  हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर वह अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं।

तोगड़िया ने बढ़ती जनसंख्या के मुद्दे पर कहा कि ”हमारी मांग है कि यदि कोई भी व्यक्ति जो 2 बच्चों के बाद तीसरी संतान पैदा करता है तो उसे व उसके परिवार को भारत सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाएं न दी जाएं। 2 से अधिक बच्चे पैदा करने वाले लोगों को चुनाव लडऩे और मतदान के अधिकार से भी वंचित रखा जाए। देश को पॉपुलेशन बम से बचना होगा।”

यह भी पढ़ें : ‘भारत बड़ी मंदी के छोर के बेहद नजदीक’

यह भी पढ़ें :सीएए पर ममता बनर्जी को किसने दिया झटका

तोगड़िया सात जनवरी को नोएडा के सेक्टर-22 स्थित चौड़ा गांव में थे। वह हिंदू संगठन एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। तोगड़िया ने इस दौरान नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मोदी सरकार की तारीफ भी की।

अंतरराष्‍ट्रीय  हिंदू परिषद के अध्यक्ष तोगड़िया ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मोदी सरकार की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, ”सरकार का यह फैसला काबिल-ए-तारीफ है। इस कानून से प्रताडि़त लोगों को काफी मदद मिलेगी। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में प्रताडि़त हिंदुओं व अन्य धर्मों के लोगों को बेहतर जीवन दिया जा सकेगा।”

तोगड़िया ने नागरिकता संसोधन कानून व एनआरसी को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जो भारतीय हैं, उन्हें न तो सीएए से डरने की जरूरत है और न ही एनआरसी से। एनआरसी से घुसपैठियों की पहचान होगी। इससे किसी भी भारतीय को डरने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें :भारत बंद: सरकार ने अपने कर्मचारियों को दी चेतावनी, कहा- धरने में शामिल…

यह भी पढ़ें :टोल प्लाजा पर ‘माननीयों’ ने दिखाई दबंगई

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com