जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। ऐसे में देश की सियासत में हलचल देखने को मिल रही है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।
बात करो उत्तर प्रदेश की की जाए तो यहां पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रहे है। दोनों के बीच में गठबंधन हुआ है। वहीं अखिलेश यादव ने अपने प्रत्याशी उतार दिए है तो कांग्रेस ने अभी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही है। वही बात भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जाये तो मौजूदा सांसद वरुण गांधी को टिकट काट दिया है उनकी जगह कांग्रेस से जितिन प्रसाद को टिकट दिया है।
लोकसभा चुनाव में बीजेपी नेता और पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का टिकट काटे जाने के बाद बीजेपी की तरफ से सफाई आ चुकी है जबकि वरुण गांधी ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी थी और अब करीब कई दिन गुजर जाने के बाद उनकी मां मेनका गांधी ले इस मामले पर अपनी बात खुलकर रखी है और बताया है कि आगे उनके बेटे की क्या रणनीति हो सकती है।
मेनका गांधी ने बेटे को टिकट नहीं मिलने के सवाल पर कहा है कि चुनाव के बाद देखते हैं। अभी लंबा समय है. मैं बीजेपी में हूं और बहुत खुश हूं कि मैं इस पार्टी में हूं। हालांकि, इसके आगे उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया।
#WATCH सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश: वरुण गांधी का टिकट कटने पर भाजपा सांसद मेनका गांधी ने कहा, "चुनाव के बाद देखते हैं, अभी लंबा समय है… मैं भाजपा में हूं और बहुत खुश हूं कि मैं भाजपा में हूं…" pic.twitter.com/sNwki1GabI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024
बता दें कि बीजेपी ने इस बार के चुनाव में वरुण गांधी की जगह योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को पीलीभीत से लोकसभा चुनाव में उतारने का बड़ा फैसला लिया है। बीजेपी के फैसले पर वहां की जनता काफी हैरान थी क्योंकि वरुण गांधी पहली बार 2009 में पीलीभीत सीट से सांसद निर्वाचित हुए थे। इसके बाद 2014 में सुल्तानपुर से और 2019 में एक बार फिर बीजेपी से पीलीभीत सीट से सांसद चुने गए थे।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					