जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर जो हमला हुआ था, उसपर गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ना तो हापुड़ में ओवैसी का कोई कार्यक्रम था और ना ही प्रशासन को उनके उस रूट से जाने की जानकारी दी गई थी।
इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने ओवैसी से गुजारिश की है कि वह सरकार की तरफ से दी जा रही सुरक्षा ले लें। गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि 3 फरवरी 2022 को 5.30 पर सांसद जनसंपर्क से वापस लौट रहे थे।
तब 2 अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी गाड़ी पर गोली चलाई। इस घटना को तीन गवाहों ने देखा भी था। घटना को लेकर पिलखुवा में FIR भी दर्ज हुई है। इसकी विवेचना की जा रही है।

घटना का वीडियो आया सामने
ओवैसी पर हमला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल रंग की टी-शर्ट में एक लडक़ा टोल पर खड़ी ओवैसी की गाड़ी के पास से हाथ में कुछ लेकर गुजरता है और इतने में ही एक शख्स गोली चलाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक जो कि सफेद शर्ट पहना युवक ओवैसी की गाड़ी पर गोलियों से हमला करता है और फौरन वहां से गायब हो जाता है। वीडियो में दो युवक देखे जा सकते हैं।
इस पूरी घटना पर आईजी मेरठ का बयान भी सामने आया था । उन्होंने कहा है कि पिलखुवा प्लाजा पर गोली चलने की बात कही जा रही है, हम सीसीटीवी देख रहे हैं। इस रूट से ओवैसी का काफिला जा रहा था कुछ लोगों में आपसी बहस हुई थी इतनी जानकारी मिली थी।
फिलहाल कोई भी व्यक्ति घायल नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सीसीटीवी को देखा जा रहा है। इसके बाद कहा जा सकता है कि गोली चली है या नहीं। दूसरी टोल कर्मियों गोली चलने की बात से साफ इनकार किया है और कहा है कि कोई गोली नहीं चली है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
