लखनऊ। मुरादाबाद मंडल, आगरा मंडल, मिर्जापुर मंडल और अमेठी हास्टल ने प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मैचों में जीत हासिल की।
क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ एवं यूपी कबड्डी संघ के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के मुकाबले केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में खेले जा रहे है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अवनीश कुमार सिंह (सदस्य यूपी विधानपरिषद एवं अध्यक्ष यूपी क्रीड़ाभारती) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। मुख्य अतिथि का स्वागत लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी व यूपी कबड्डी संघ के महासचिव राजेश सिंह ने किया।

पहले दिन खेले गए मैचों में मुरादाबाद मंडल ने अलीगढ़ मंडल को 57-24 से, आगरा मंडल ने लखनऊ मंडल को 37-10 से, मिर्जापुर मंडल ने आजमगढ़ मंडल को 42-26 से और अमेठी हॉस्टल ने झांसी मंडल को 28-11 से पराजित किया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
