Sunday - 7 January 2024 - 8:47 AM

संजय राउत ने पीएम मोदी, शाह और राहुल को क्या सलाह दी

न्यूज डेस्क

शिवसेना प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद संजय राउत ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सलाह दी है।

शिवसेना प्रवक्ता राउत ने गृहमंत्री अमित शाह को जहां कट्टर राष्ट्रवादी बताया वहीं उन्हें सलाह दी कि उन्हें समझना चाहिए कि देश में लोकतंत्र है। वहीं पीएम मोदी के लिए कहा कि वह बहुत मेहनती है लेकिन मेरे पास उन्हें सलाह देने का अधिकार नहीं है।

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने यह बातें मीडिया समूह लोकमत की ओर से आयोजित पुरस्कार समारोह में कही। लोगों के साथ साक्षात्कार के दौरान उनसे कुछ लोकप्रिय नेताओं के गुण बताने और उन्हें कुछ सलाह देने को कहा गया था।

प्रधानमंत्री के बारे में क्या कहा राउत ने

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत मेहनती व्यक्ति हैं। ‘ ‘चूंकि वह प्रधानमंत्री हैं इसलिए मेरे पास उनको सलाह देने का अधिकार नहीं है।”  इसके बाद राउत ने कहा, ”लेकिन पत्रकार होने के नाते मैं कहूंगा कि उन्हें अपने साथ काम करने वालों के बीच क्या चल रहा है, इसकी खबर रखनी चाहिए।”

गृहमंत्री अमित शाह की बारी आई तो राउत ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष ”कट्टर राष्ट्रवादी” हैं और अनुच्छेद 370 हटाने जैसे उनके कुछ फैसले स्वागत योग्य हैं।”  साथ ही उन्होंने कहा, ”लेकिन कुछ मामलों में उन्हें स्वीकार करना चाहिए कि देश में लोकतंत्र है और उन्हें विपक्ष के विचारों को समझना चाहिए।”

यह भी पढ़ें : यूएन में कश्मीर मसले पर अलग-थलग पड़ा पाक

राहुल को दी यह सलाह

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सवाल पर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, ”वह दिल के बहुत अच्छे हैं लेकिन उन्हें कम से कम पार्टी कार्यालय में 15 घंटे गुजारने चाहिए।”

गौरतलब है कि बुधवार को राउत के इंदिरा गांधी पर दिए बयान के बाद सियासत गर्मा गई है। राउत ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी मुंबई में पुराने डॉन करीम लाला से मिलने आती थीं। बकौल राउत ‘एक समय था जब दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील, शरद  यह तय किया करते थे कि मुंबई का पुलिस कमिशनर कौन होगा? इतना ही नहीं यह लोग यह भी तय किया करते थे कि मंत्रालय में कौन बैठेगा?’

यह भी पढ़ें : कौन है करीम लाला, इंदिरा गांधी से क्या है कनेक्शन?

यह भी पढ़ें : तो क्या नजरबंद उमर को मिलेगी राहत

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com