जुबिली न्यूज़ डेस्क
पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनाव प्रचार लॉन्च कर दिया है।बीजेपी का चुनाव प्रचार गीत ‘गोरबो सोनार बांग्ला’ होगा। इस गीत के जरिये ही बीजेपी बंगाल की जनता को लुभाने की कोशिश करेगी। इस दौरान भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय भी मौजूद थे।
वहीं दूसरी तरफ 7 मार्च को होने वाली कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में बॉलीवुड सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती और सुपरस्टार अक्षय कुमार भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मिथुन भाजपा के लिए प्रचार करेंगे या नहीं ये बात अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।

मिथुन चक्रवर्ती के रैली में शामिल होने की खबरों को लेकर भाजपा ने ये संकेत दिए हैं वो कल पीएम मोदी की रैली में मौजूद रह सकते हैं। इस मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि, ‘मैंने मिथुन जी से टेलीफोन पर बात कर ली है, वह आज आने वाले हैं। उनसे बात करने के बाद ही मै टिप्पणी कर पाऊंगा।’
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान होने है। मतदान 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होगा। वहीं अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को पड़ेगा. इसके बाद दो मई को परिणाम आएंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
