जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में अपने प्रेमी से शादी की बात करने उसके सरकारी आवास पर पहुंची प्रेमिका ने प्रेमी से विवाद हो जाने के बाद उसी के घर पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
बताया जाता है कि शादी की बातचीत के दौरान प्रेमी-प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया तो प्रेमी अपने घर से निकलकर कहीं चला गया. इसके बाद प्रेमिका ने उसे वीडियो काल की और उससे कहा कि अपनी ज़िन्दगी खत्म कर रही हूँ. इसके बाद उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. युवती इंदौर की रहने वाली थी. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने लाश उसके घर वालों को सौंप दी और अब उसके प्रेमी से पूछताछ कर रही है.

इंदौर पुलिस के मुताबिक़ दामोह की रहने वाली 28 वर्षीय प्रीति मिश्रा पिछले कुछ सालों से इंदौर में रह रही थी. कुछ समय पहले उसे सचिन मिश्रा से प्यार हो गया. प्रीति सचिन से फ़ौरन शादी करना चाहती थी लेकिन सचिन फ़ौरन शादी को तैयार नहीं था.
सचिन ने पुलिस को बताया कि उसके एक दोस्त के साथ प्रीति के प्रेम सम्बन्ध थे लेकिन उसने उसे धोखा देकर कहीं और शादी कर ली. इस धोखे से वह बुरी तरह से टूट गई. ऐसे हालात में उसने प्रीति का साथ दिया और कुछ ही दिन में दोनों करीब आ गए.
सचिन ने बताया कि शादी तो वह भी करना चाहता था लेकिन फ़ौरन तैयार नहीं था. शायद प्रीति को लगा हो कि सचिन भी उसे धोखा दे देगा. उसे लगा कि सचिन का मन उसे लेकर बदल गया है. सचिन घर से चला गया था. प्रीति ने उसे वीडियो काल की और कहा कि मैं अपनी ज़िन्दगी खत्म कर रही हूँ. शादी करनी हो तो बोलो वर्ना लौटोगे तो घर में मेरी लाश पाओगे. सचिन ने फिर भी कहा कि वह फ़ौरन शादी नहीं कर सकता. इसके बाद प्रीति ने फांसी का फंदा बनाया और उससे लटक कर अपनी जान दे दी.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
