Monday - 15 January 2024 - 8:04 AM

लम्बे अरसे बाद लगा अमीनाबाद में साप्ताहिक बाज़ार

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. लॉक डाउन खत्म होने के बाद आज पहला बृहस्पतिवार है जब अमीनाबाद में साप्ताहिक बाज़ार गुलज़ार हुआ. अमीनाबाद में साप्ताहिक बाज़ार लगा तो व्यापारियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लम्बे अर्से तक बाज़ार न लग पाने से परेशान दुकानदारों ने डीएम से लेकर सीएम तक के दरवाज़े खटखटाए थे. मुख्यमंत्री के आदेश पर पहले शनिवार और फिर रविवार का लॉकडाउन खत्म होने की घोषणा के बाद बाज़ार की स्थिति सामान्य हो गई है और सभी साप्ताहिक बाज़ार शुरू हो गए हैं.

साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि नक्खास चौकी इंचार्ज ने पिछले रविवार को बाज़ार नहीं लगने दिया था. चौकी इंचार्ज ने व्यापारियों से कहा कि बाज़ार लगाने की परमीशन लेकर आओ वर्ना दुकान लगाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारियों के दो गुट हैं, लेकिन रविवार के बाज़ार को लेकर दोनों गुटों ने तय कर लिया है कि अगले रविवार को भी अगर बाज़ार लगाने में पुलिस ने रोड़े अटकाए तो व्यापारी आन्दोलन की रणनीति तय करेंगे. लम्बे समय तक बाज़ार बंद रहे हैं और जब सरकार ने लॉकडाउन खत्म कर दिया है तो पुलिस को मनमानी नहीं करने देंगे.

साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के अध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर वह वरिष्ठ अधिकारियों से सम्पर्क में हैं. अधिकारियों ने बाज़ार लगने की राह में आने वाली बाधाओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया हुआ है.

यह भी पढ़ें : चीन और कोरियाई कंपनियों के निवेश का हब बन रहा ग्रेटर नोएडा

यह भी पढ़ें : घोटाले से अछूता नहीं रहा कुम्भ भी, आपदा राहत का पैसा भी हजम, CAG रिपोर्ट में हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें : मन्दिर में भरा मांग में सिन्दूर मन भर गया तो अब दूसरी शादी की तैयारी

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कल्याण सिंह ने बताया था कहाँ झुकता है उनका सर

अमीनाबाद में बाज़ार लगने पर अनिल सक्सेना, विनोद गुप्ता, मोहम्मद इस्माइल, लक्ष्मण वर्मा, विशाल गुप्ता, हाफ़िज़ जी, मक़सूद, अनिल यादव, दीपू गुप्ता, अलीम अहमद, अनस, कक्कू सिंह, बाबा, नईम कलीम और एजाज़ अहमद ने खुशी का इज़हार किया है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com